ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने कंगना को बताया आफत की पुड़िया, कहा: मुंबई का टिकट साथ लेकर कर रहीं प्रचार - mukesh Agnihotri targeted Kangana

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 6:53 PM IST

Updated : May 20, 2024, 7:12 PM IST

लोकसभा चुनाव में जनता के वोट हासिल करने के लिए बीजेपी 4 जून के बाद प्रदेश में सरकार बनाने के झूठे दावे कर रही है. वास्तविकता यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. कांग्रेस ने पूरी मजबूती के साथ अपने 15 महीने का कार्यकाल पूरा किया है. उन्हें 60 महीने के लिए जनादेश मिला है और अब वह आने वाले 45 महीने में भी पूरे दमखम के साथ सरकार चलाएंगे. बीजेपी को सत्ता में आने के सपने छोड़ देने चाहिए. साथ ही उन्होंने कंगना को आफत की पुड़िया बता दिया.

Deputy CM mukesh Agnihotri
जनता का अभिवादन करते मुख्यमंत्री (मुकेश अग्निहोत्री)

सिराज: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सोमवार को सिराज विधानसभा के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. अपने भाषणों में उन्होंने जयराम ठाकुर समेत बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत जमकर निशाना साधा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि अब आने वाले वक्त में हिमाचल प्रदेश की राजनीति में कोई भी जयराम ठाकुर पर विश्वास नहीं करेगा. राज्यसभा की सिर्फ एक सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नौ विधायकों को बर्बाद कर उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर रख दिया है. अब कोई भी उन्हें दरवाजे पर खड़े होने नहीं दे रहा है.

बीजेपी छोड़ दे सत्ता में आने का सपना: उपमुख्यमंत्री ने थुनाग में कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता के वोट हासिल करने के लिए बीजेपी 4 जून के बाद प्रदेश में सरकार बनाने के झूठे दावे कर रही है. वास्तविकता यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. कांग्रेस ने पूरी मजबूती के साथ अपने 15 महीने का कार्यकाल पूरा किया है. उन्हें 60 महीने के लिए जनादेश मिला है और अब वह आने वाले 45 महीने में भी पूरे दमखम के साथ सरकार चलाएंगे. बीजेपी को सत्ता में आने के सपने छोड़ देने चाहिए.

मामला गड़बड़ है: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंडाल में सभी सfराजी हैं, कोई बाहर से तो नहीं अगर सब सिराज से हैं तो जयराम जी मामला गड़बड़ है. जैसे ही मेरी ड्यूटी सिराज विधानसभा क्षेत्र के लिए लगी तो जयराम ठाकुर रात के अंधेरे में गाली देने लग गए थे. अग्निहोत्री ने कहा कि जैसे ही कंगना रनौत का टिकट भाजपा से मिला तो कंगना ने प्रतिभा सिंह के बदले और युवा उम्मीदवार की मांग की थी, जिसके बाद हमने उनसे ज्यादा युवा उम्मीदवार दे दिया. अब यहां विक्रमादित्य सिंह की लहर है और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के हाथ पांव फूल गए हैं.

कंगना को बताया आफत की पुड़िया: उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कंगना रनौत आफत की पुड़िया हैं. उसे राजनीति का एबीसी भी नहीं मालूम और बातें रेलगाड़ी की करती हैं. वो रातों रात मंडी मे रेल का खिलौना रख देगी. कंगना मुंबई का टिकट साथ लेकर प्रचार कर रही हैं. 4 जून को वापिस लौट जाएंगी उन्हें मालूम है कि वो चुनाव हार रही हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज लाहौल में कंगना के खिलाफ गो बैक के नारे लगे. वो दलाई लामा के खिलाफ बोलने के लिए लगे हैं. कंगना को राजनीति ज्ञान नहीं है वो पानी पी पीकर गाली देने में लगी हैं. उन्होंने जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि आप पूर्व मुख्यमंत्री हैं आपको कंगना का थैला नहीं उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी कार्यक्रम में जयराम गिरे जाते हैं और कंगना उनके उपर से निकल जाती हैं, उससे सराजियों का अपमान हुआ.

ये भी पढ़ें: जूते, बीड़ी, नसबंदी, चकबंदी, चौकीदार, डाकू का भी हुआ है सियासी नारों में जिक्र, पढ़ें कुछ दिलचस्प पॉलिटिकल नारे

Last Updated : May 20, 2024, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.