ETV Bharat / state

"90 के दशक में भारत समझ गया कि ये कोई साधारण मानव नहीं, बल्कि भारत का भाग्य विधाता है" कंगना ने फिल्मी अंदाज में की PM मोदी की तारीफ - Kangana Ranaut Praises PM Modi

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 11:17 AM IST

Kangana Ranaut praises PM Modi in filmy style: मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मंगलवार को नामांकन भरने के बाद सेरी मंच से जनसभा को संबोधित किया. कंगना ने इस दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें भारता का भाग्य विधाता कहा.

Kangana Ranaut praises PM Modi in filmy style
सेरी मंच से कंगना ने जनसभा को किया संबोधित (ETV Bharat)

कंगना रनौत, भाजपा प्रत्याशी, मंडी संसदीय क्षेत्र (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 मई को समाप्त हो गई है. प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों और विधानसभा उपचुनाव की 6 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशी रण में उतार दिए हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने भी मंगलवार को अपना नामांकन भरा. जिसके बाद कंगना ने सेरी मंच में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने फिल्मी अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.

फिल्मी अंदाज में पीएम मोदी की तारीफ

सेरी मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. कंगना रनौत ने फिल्मी अंदाज में भाषण देते हुए कहा, "90 के दशक में ये भारत समझ गया था कि ये कोई साधारण मानव नहीं है. ये मनुष्य भारत का भाग्य विधाता बनेगा और एक दिन भारत का उद्धार करेगा."

भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहां पर एक भारत का ही संविधान और एक जैसा कानून लागू किया गया है. आज पीओके में गृहयुद्ध छिड़ा हुआ है और वहां के लोग पाकिस्तान से आजादी चाहकर भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं, पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार चाहते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि यहां पर एक सक्षम नेतृत्व है.

'मंडी पहुंचेगी रेल, बल्ह में बनेगा एयरपोर्ट'

मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कंगना ने कहा कि अगर वो सांसद चुनकर संसद में गई तो मंडी तक रेल पहुंचाने के साथ-साथ बल्ह में रुके हुए एयरपोर्ट निर्माण के काम को भी शुरू करवाने की कोशिश करेंगी. कंगना ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में ऐसे बहुत से पर्यटक स्थल हैं, जिन्हें विकसित करना बाकी है. इसके साथ ही यहां की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता को भी और बढ़ावा देने की जरूरत है. पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी. कंगना ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर तक रेल पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, अगर उन्हें भी मौका मिलता है तो वो इसे मंडी तक पहुंचाने की कोशिश करेंगी.

'महिलाओं को दिए जाएंगे ड्रोन'

कंगना रनौत ने कहा कि आज अगर वह चुनावी मैदान में उतरी हैं तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नारी शक्ति के प्रति सोच को दर्शाता है. कंगना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आधुनिकीकरण से खेती करने का मौका मिलेगा. एक ड्रोन जिसकी कीमत लाखों में होती है, वो ड्रोन महिलाओं को दिए जाएंगे, ताकि वो आधुनिक तरीके से खेती कर पाएं. कंगना ने कहा कि आज मोदी सरकार ने महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में जो 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है. उससे महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ा है. जब यह कानून लागू होगा तो प्रदेश में 22 महिलाएं विधायक बनकर विधानसभा जाएंगी, जोकि महिलाओं के लिए गर्व की बात होगी. उन्होंने कहा कि लखपति दीदी जैसी योजनाओं से आज महिलाओं को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर भविष्य में आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में क्या कांग्रेस रोक पाएगी भाजपा का विजय रथ ? 2019 में 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हारी थी सभी सीटें

ये भी पढे़ं: कंगना-विक्रमादित्य सिंह दोनों करोड़पति, जानें कौन है ज्यादा अमीर

ये भी पढ़ें: गीतों के जरिए लड़ा जा रहा मंडी का 'चुनावी युद्ध', गानों के जरिए दिया जा रहा एक दूसरे के आरोपों का जवाब

ये भी पढे़ं: हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए 84 नामांकन दाखिल, आखिरी दिन में 27 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

ये भी पढ़ें: "आजादी के बाद का असाधारण चुनाव, भाजपा रंगा-बिल्ला की जुमला पार्टी" इंडी गठबंधन ने BJP पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.