ETV Bharat / state

चलती फिरती सीडी है एमपी का ये गली सिंगर, 1 सेकंड का पॉज फिर एक नया गाना हाजिर, सुनिए जरा - Amit Verma Singing In 11 Notes

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 4:59 PM IST

Updated : May 15, 2024, 6:24 PM IST

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिनमें अद्भुत प्रतिभा होती है, लेकिन वह दुनिया के सामने नहीं आ पाती. या उन्हें वो लाइम लाइट और पब्लिसिटी नहीं मिल पाती जिनके वे हकदार होते हैं. ऐसे ही शख्स हैं, जिन्हें चलती फिरती सीडी कहना गलत नहीं होगा. यह शख्स 11 अलग-अलग सिंगर्स के गानों को अपने सुरों में साध लेते हैं. पढ़िए अमित वर्मा का ये टैलेंट...

AMIT VERMA SINGING IN 11 NOTES
सिंगर अमित वर्मा से ईटीवी भारत ने बात की (ETV Bharat)

कलाकार अमित वर्मा का गजब टैलेंट (ETV Bharat)

भोपाल। हिंदी फिल्मों के प्लेबैक सिंगर्स के गीतों को गाने वाले गायक आम तौर पर किसी एक ही गायक की आवाज में नगमा छेड़ पाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी कमाल कर जाते हैं कि एक दो नहीं एक साथ ग्यारह अलग-अलग सिंगर्स के गानों को अपने सुरों में साध लेते हैं. हमारी मुलाकात ऐसे ही एक नायाब सिंगर अमित वर्मा से हुई. हालांकि इस गायक को अब तक कोई मंच तो नहीं मिल पाया, लेकिन इस गायक ने अपने ढंग से अपनी एक पैरोडी तैयार की है. जिसमें पुराने जमाने की कैसेट या सीडी की तरह वो सेकेंड भर का पॉज लेते हैं और गाना बदल जाता है. ईटीवी भारत पर मिलिए इस अनूठे कलाकार से...

AMIT VERMA SINGING IN 11 NOTES
अमित वर्मा से ईटीवी भारत ने की बात (ETV Bharat)

सीडी या कैसेट नहीं ये इस सिंगर का लाइव कंसर्ट है

पुराने जमाने की सीडी और कैसेट का दौर याद हो अगर आपको तो कैसे एक के बाद एक गाने आते जाते थे. जिन्हें अब आप यू ट्यूब पर लूप में सुनते हैं. बिल्कुल उसी कैसेट और सीडी का लाइव वर्जन अमित वर्मा हैं. मालवा के हैं ये कलाकार और इन्होंने अपनी गायकी की एक खास तरह की प्रस्तुति तैयार की है. जिसमें ये एक के बाद एक गीत छेड़ते जाते हैं. संगत की भी जरुरत नहीं होती और दिलचस्प ये है कि लता मंगेशाकर किशोर कुमार मोहम्मद रफी से लेकर नए जमाने के सोनू निगम और हिमेश रेशमिया तक अमित अपने सुर और आवाज में सबको साध लेते हैं.

यहां पढ़ें...

बिना घड़ी देखे सही समय बता देते हैं सुखलाल, चलती फिरती घड़ी कहते हैं लोग

जबलपुर में कबाड़ के सामान से साइकिल को मोटरसाइकिल में बदला, 11वीं क्लास के स्टूडेंट का कमाल

खुद भी लिखते हैं गीत

अमित केवल प्लेबैक सिंगर के गीतों को ही नहीं गाते, उन्होंने खुद भी गीत लिखे हैं. खास ये है कि उन्हें कम्पोज भी खुद किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में अमित ने कहा कि 'उन्हें इस बात का अफसोस है कि अभी तक उन्हें अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने लाने कोई मंच नहीं मिल सका.' अमित सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी तरफ से गीत की पेशकश के लिए जाते हैं.

Last Updated : May 15, 2024, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.