ETV Bharat / entertainment

8 महीने 5 फिल्में, अक्षय कुमार 2024 के अंत तक बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से करेंगे राज - Akshay Kumar Line Up

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 3:24 PM IST

Akshay Kumar Line Up : आज 27 अप्रैल को अक्षय कुमार की नई फिल्म खेल-खेल में की रिलीज डेट का आधिकारिक तौर पर एलान हो चुका है. ऐसे में जानेंगे साल 2024 के आगामी 8 महीनोंं में अक्षय कुमार किन-किन फिल्मों में नजर आएंगे और यह फिल्म कब-कब रिलीज होंगी.

Khel Khel Mein
Khel Khel Mein

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने साल 2024 की शुरुआत फ्लॉप फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से की है, हालांकि एक्टर के फैंस को उनकी इस एक्शन पैक्ड फिल्म से बड़ी आस थी, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हफ्तेभर में ही दम तोड़ दिया. फिल्म ईद के मौके पर (11 अप्रैल) को रिलीज हुई थी. इस बीच अक्षय कुमार की नई फिल्म 'खेल-खेल में' की रिलीज डेट का आज 27 अप्रैल को एलान हो गया है. ऐसे में हम जानेंगे कि साल 2024 के बचे इन 8 महीनों में अक्षय कुमार किन-किन फिल्मों में नजर आएंगे और ये फिल्में कब रिलीज होंगी?

खेल खेल में

अक्षय कुमार, फरदीन खान, वाणी कपूर, तापसी पन्नू और एमी वर्क स्टारर कॉमेडी फिल्म 'खेल-खेल में' इस साल 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं, 9 सितंबर को अक्षय कुमार का 57वां बर्थडे है. ऐसे में अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए बर्थडे पर कॉमेडी फिल्म का तोहफा लेकर पहुंच रहे हैं.

सरफिरा

वहीं, साउथ एक्टर सूर्या स्टारर फिल्म 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक 'सरफिरा' आगामी 12 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म को साउथ स्टार कपल सूर्या और ज्योतिका ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म के डायरेक्टर सुधा कोंगारा प्रसाद हैं. देखें फिल्म का टीजर.

स्काई फोर्स

अक्षय कुमार, सारा अली खान और निम्रत कौर स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म स्काई फोर्स भी अक्षय कुमार की झोली में हैं. फिल्म को संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म स्काई फोर्स 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है.

वेलकम 3

अहमद खान के डायरेक्शन में तैयार होने वाली एक्शन एडवेंचर फिल्म 'वेलकम 3' (वेलकम टू द जंगल) का अक्षय कुमार के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नाडिंस, अनिल कपूर, संजय दत्त, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, परेश रावल, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक, दलेर मेहंदी, राहुल देव, मिका सिंह, किकू शारदा, मुकेश तिवारी, इनाउलहक और यशपाल शर्मा नजर आएंगे. फिल्म आगामी 20 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

सिंघम अगेन

इन सबके आलावा, आगामी 15 अगस्त 2024 को रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' में अक्षय कुमार का कैमियो देखा जाएगा. अजय देवगन और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ भी कैमियो करते दिखेंगे. वहीं, फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन के रोल में हैं.

ये भी पढ़ें : 'भूल-भुलैया' के डायरेक्टर संग फिर धमाका करेंगे अक्षय कुमार, कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी - Akshay Kumar


Last Updated :Apr 27, 2024, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.