ETV Bharat / bharat

शराब घोटाला से जुड़े मामले में के कविता ने हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका, सुनवाई आज - K Kavita bail plea

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 9:30 PM IST

K Kavita bail plea: बीआरएस नेता के कविता ने दिल्ली शराब घोटाले के CBI केस में हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. गुरुवार को कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगी. कविता बीते दो महीने से जेल में बंद हैं.

बीआरएस नेता के कविता
बीआरएस नेता के कविता (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला में जेल में बंद बीआरएस नेता के कविता ने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया है. घोटाले CBI केस में उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. जिस पर जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच गुरुवार को सुनवाई करेगी. के कविता फिलहाल शराब घोटाले के ED के मनी लॉड्रिंग और CBI दोनों केस में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

24 मई को ED केस में जमानत पर सुनवाईः ईडी के मनी लॉड्रिंग मामले में के कविता की हाईकोर्ट में दाखिल जमानत याचिका लंबित है. इस मामले में 10 मई को हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया था. इस पर हाईकोर्ट में 24 मई को अगली सुनावई होगी. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 6 मई को के कविता की ईडी और सीबीआई के मामले में जमानत याचिका खारिज कर दी थी. ईडी ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था. उसके बाद सीबीआई ने 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.

33% लाभ लेने का आरोपः सीबीआई के मुताबिक, दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में के कविता भी साजिश में शामिल थी. वहीं, ED के मुताबिक, इंडोस्पिरिट्स के जरिये 33 फीसदी लाभ कविता को पहुंचता था. वह शराब कारोबारियों की लॉबी साउथ ग्रुप से जुड़ी थीं. ईडी ने पूछताछ के लिए दो समन भेजा था, लेकिन कविता ने इसे नजरअंदाज कर दिया और पेश नहीं हुईं. इसके बाद छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली शराब घोटाला में ED की 7वीं चार्जशीट में केजरीवाल का नाम नहीं, के कविता को बनाया आरोपी, जानें क्या है आरोप

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के मुख्यमंत्री को मिली अंतरिम जमानत, जानिए- अब तक की पूरी डिटेल

यह भी पढ़ेंः कविता बोलीं- एचडी रेवन्ना ने इतना कुछ किया उसको छोड़ दिया... मुझे पकड़ रखा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.