ETV Bharat / bharat

दिल्ली एनसीआर के 97 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ते ने शुरू किया सर्चिंग अभियान - Several schools bomb threat

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 1, 2024, 8:41 AM IST

Updated : May 1, 2024, 2:32 PM IST

द्वारका के डीपीएस स्कूल
द्वारका के डीपीएस स्कूल

BOMB THREAT IN DPS SCHOOL: द्वारका के डीपीएस स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस और बम निरोधक दस्ता स्कूल का चप्पा चप्पा छान रहे हैं पुलिस उस ईमेल की भी जांच कर रही है जिसमें बम रखे जाने की जानकारी मिली थी.

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर सहित अभी तक 97 से अधिक स्कूलों में बम होने की सूचना मिली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी मेल एक ही मेल आईडी से भेजी गई है. जांच टीम भेजे गए मेल आईडी के आईपी एड्रेस की जांच में जुटी है. उधर स्कूलों में सघन तलाशी जारी है. इससे पहले द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी मिली है. यह धमकी स्कूल को एक ईमेल के जरिए दी गई है. दिल्ली पुलिस स्कूल में तलाशी ले रही है. अब तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. फिलहाल बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है.

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है. मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है. पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक बम मिलने की धमकी की संख्या और भी हो सकती है. इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल जांच जारी है.

इससे एक दिन पहले गीता कॉलोनी के चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में बम होने की सूचना मिली थी. वहीं बुधवार सुबह द्वारका के डीपीएस स्कूल में बम की जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम के साथ-साथ फायर ब्रिगेड और बॉम्ब स्क्वाड भी मौजूद है और स्कूल के एक-एक कमरे की तलाशी ली जा रही है. जानकारी के अनुसार द्वारका सेक्टर 3 स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में बम होने का ईमेल स्कूल प्रशासन को मिला, ईमेल मिलने के बाद स्कूल में हडकंप मच गया जहां मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

बम से उड़ाने की धमकी

वही आनन फानन में स्कूल प्रशासन ने स्कूल में आए बच्चों को भी वापस घर भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे दमकल विभाग को जानकारी दी गयी डी सी पी द्वारका, अंकित सिंह के मुताबिक, सभी क्लास और पूरे स्कूल की तलाशी ली जा रही है. पुलिस पूरे स्कूल को खाली कराकर एक-एक जगह की जांच कर रही है.

वहीं दूसरी तरफ पुलिस की कई टीम उसे ईमेल को भी वेरीफाई कर रही है जो ईमेल स्कूल प्रशासन को भेजा गया और उसके द्वारा बम रखे होने की जानकारी दी गई. पुलिस आईपी ऐड्रेस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मेल भेजने वालों का पता लग रही है कि आखिर ये मेल किसने भेजा. मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में भी बम की कॉल के बाद पूरे अस्पताल को खाली करा कर जांच की गई बाद में यह hoax कॉल निकली. पुलिस प्रशासन अब स्कूल में बम की जानकारी के बाद कोई रिस्क नहीं ले रही और सफलता से जांच की जा रही है.

पूर्वी दिल्ली के एलकॉन इंटरनेशनल स्कूल में भी बम की धमकी मिलने पर स्कूल से बच्चे अपने घर जा रहे हैं. बच्चों का विवाह का स्कूल से बच्चों को लेकर जल्दी-जल्दी निकल रहे हैं.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा, 'सूचना मिलने के बाद हमारी टीमें मौके पर पहुंचीं और छात्रों को उनके घर वापस भेज दिया गया है. बम निरोधक दस्ते की मदद से चेकिंग की जा रही है. हम सभी से अपील करते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है.'

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके दिल्ली के सीमापुरी इलाके के पास में दिल्ली कान्वेंट स्कूल है. यहां पर एक धमकी भरा ईमेल आने के बाद सामने आई है. वह मेल भी वायरल हुआ है, जिसमें धमकी लिखी हुई है . उसमें यह भी लिखा है कि स्कूल में कई तरह के एक्सप्लोसिव है.

इसके अलावा नोएडा को एक ईमेल मिला है जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा है. एहतियात के तौर पर हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं. प्रिंसिपल कार्यालय से यह जानकारी दी गई.

वही, नोएडा के डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एतिहात के तौर पर स्कूल को खाली कराया गया है. साइबर और सर्विलांस की टीम स्कूल में आए मेल की जांच करने में जुटी हुई है. जल्द ही मेल भेजने वाली की जानकारी कर ली जाएगी. फिलहाल स्कूल में डॉग स्क्वाड और बमनिरोधक दस्ते को भेजा गया है, अभी तक स्कूल में किसी प्रकार का कोई बम बरामद नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चप्पे-चप्पे पर बम निरोधी दस्ते तैयार

Last Updated :May 1, 2024, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.