खास रहा ITBP फाउंडेशन डे कार्यक्रम, पहली बार दिखी महिला घुड़सवार, गृहमंत्री ने ली परेड की सलामी
देहरादून में आज भारत तिब्बत सीमा पुलिस का 62वां स्थापना दिवस आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. भारत तिब्बत सीमा पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहली बार महिला घुड़सवार देखने को मिली. अभी तक किसी भी फोर्स में महिला घुड़सवारी परेड के दौरान, देखने को नहीं मिली है, लेकिन आईटीबीपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहली बार महिला घुड़सवार देखने को मिली. ये आईटीबीपी स्थापना दिवस आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा.गृह मंत्री अमित शाह ने परेड की सलामी ली. इसके अलावा आईटीबीपी में 500 महिला जवानों की तैनाती सीमांत क्षेत्रों में दी गई है.
Loading...