नैनीताल में यूपी के पर्यटकों की युवकों ने की धुनाई, जानें क्या है मामला
Published: Mar 12, 2023, 8:14 PM

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में पर्यटकों की कार से स्थानीय युवकों की बाइक में टक्कर लग गई. जिसके बाद युवकों ने बदायूं से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों की जमकर धुनाई कर दी. इस घटना में पर्यटक मामूली रूप से घायल हो गया.पर्यटक को मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पर्यटकों की कार से स्थानीय युवकों की बाइक को टक्कर लगी. जिसके बाद पर्यटक मौके से वाहन लेकर फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय युवकों ने कार का पीछा किया. पर्यटकों को मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पुलिस चौकी कर पास पकड़ लिया गया. जिसके बाद उनकी जमकर धुनाई कर दी. पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे लेकिन पुलिसकर्मियों मारपीट को रोकने की कोशिश नहीं की. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद पर्यटकों और स्थानीय युवाओं के बीच हुआ विवाद को शांत करवाया गया.
Loading...