WATCH: उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ड्रोन से देखिये घटनास्थल का मंजर
Published: Nov 16, 2023, 3:25 PM

Uttarkashi Tunnel Accident Rescue Drone Shot उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे का आज पांचवां दिन है. पांचवें दिन भी घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे में फंस 40 मजदूरों को निकालने की कोशिशें तेज की गई हैं. बीती रात सेना के विमानों के जरिये हैवी ऑगर मशीनों को उत्तरकाशी पहुंचाया गया. जिसके बाद देर रात इन्हें इंस्टॉल किया गया. अब हैवी ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम शुरू हो हया है. पांचवें दिन केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया. टनल हादसे के बाद से ही सिलक्यारा खबरों में है. अब सिलक्यारा टनल घटनास्ल का ड्रोन शॉट्स सामने आए हैं. ड्रोन शॉट में घटनास्थल पर बहुत सारे वाहन खड़े दिख रहे हैं. इसके साथ ही सुरंग को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो रही है.