Accident in Joshimath: बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरा BRO का लोडर, ड्राइवर की मौत
Published: Mar 13, 2023, 8:47 PM

जोशीमठ में तैय्यां पुल के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सड़क में मलवा हटाने के दौरान सड़क का पुश्ता ढहने से बीआरओ का एक लोडर खाई में जा गिरा. इस घटना में लोडर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद घायल लोडर चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. लोडर ड्राइवर का नाम अवधेश है, जो आगरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. बता दें आजकल चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीआरओ का लोडर काम पर लगा हुआ था. तभी ये हादसा हो गया.
Loading...