Uttarkashi Plantation: वरुणावत के भूस्खलन क्षेत्र में उगा दिए 5 लाख पेड़, खाई को बना दिया जंगल

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 9:30 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 11:40 AM IST

Uttarkashi Plantation

कुछ लोगों की सोच मिसाल बन जाती है. उन्हीं में से एक हैं प्रताप पोखरियाल. प्रताप ने गांव को भूस्खलन की जद से बचाने के लिए पौध रोपण शुरू कर दिया. उनका ये प्रयास ना केवल रंग लाया, बल्कि लोगों के लिए मिसाल भी बन गया. उनके लगाए हुए पौधे आज जंगल का रूप ले चुके हैं. इन पेड़ों ने भूस्खलन को भी काफी हद तक रोका है.

प्रताप पोखरियाल की मेहनत लाई रंग

उत्तरकाशी: जहां एक ओर प्रदेश के कई क्षेत्र भू-धंसाव से पाताल में समा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रताप पोखरियाल वृक्षारोपण कर बंजर जमीनों में हरियाली ला रहे हैं. प्रताप पोखरियाल का पर्यावरण संरक्षण में किया जा रहा है ये कार्य ना केवल उन्हें खुद प्रोत्साहित कर रहा है, बल्कि युवाओं को भी आगे आने की सीख दे रहा है. गांव के भूस्खलन की जद में आने से उन्हें ये प्रेरणा मिली, जो आज विकसित रूप ले चुकी है.

निजी प्रयासों से असंभव को किया संभव: उत्तरकाशी में वरुणावत पर्वत की तलहटी पर श्याम स्मृति वन को तैयार करने वाले प्रताप पोखरियाल एक ऐसे पर्यावरण प्रेमी हैं, जिन्होंने वरुणावत पर्वत के भू-धंसाव वाले क्षेत्र में विभिन्न प्रजाति के 5 लाख पौधों का रोपण करके मिसाल कायम की है. आज इन पौधों ने वृक्षों का रूप ले लिया है जो एक घने वन के रूप में विकसित हो रहे हैं. वहीं इन्होंने अपने निजी प्रयासों से बगैर किसी सहायता के 45 हेक्टेयर वन तैयार किया है.
पढ़ें-Villagers Padyatra: कुमाऊं-गढ़वाल जंक्शन की सड़कें खस्ताहाल, रामनगर से भिकियासैंण तक विरोध पदयात्रा

भूस्खलन के बाद उठाया कदम: प्रताप पोखरियाल एक गरीब परिवार से हैं और गाड़ी मैकेनिक का कार्य करते हैं. बावजूद इसके इन्होंने अपने जीवन के 33 वर्ष प्रकृति संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित किए हैं. प्रताप पोखरियाल ने असंभव जैसे कार्य को संभव करके दिखाया है. उत्तरकाशी वरुणावत पर्वत की तलहटी के इस क्षेत्र में साल 2003 में वरुणावत पर्वत से डेढ़ माह तक बिना बारिश के भी लगातार भूस्खलन हुआ था. जिसके कारण यहां पर कई आवासीय भवन और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को क्षति पहुंची थी और लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो गए थे.
पढ़ें-Uttarakhand CS Meeting: नदियों के संरक्षण के लिए बनेगा प्राधिकरण, मुख्य सचिव ने ली समीक्षा बैठक

राज्यपाल और सीएम ने की तारीफ: प्रताप पोखरियाल ने उस समय ही संकल्प लिया था कि वरुणावत पर्वत के भूस्खलन को रोकना है. उन्होंने लगातार 2003 से स्वयं के संसाधनों से वरुणावत पर्वत की तलहटी पर पौधों का रोपण किया, जो आज जंगल का रूप ले चुका है. प्रताप पोखरियाल पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वालों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं. इस कार्य के लिए पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को कई सम्मान भी मिल चुके हैं. यहां तक कि उनके इस कार्य को देखने उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) सहित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी आ चुके हैं और उनके कार्य की जमकर प्रशंसा की.

Last Updated :Feb 4, 2023, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.