UKSSSC paper leak case: तीसरे दिन भी जारी रहा संघर्ष समिति का धरना, पुतला दहन कर जताया विरोध

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 4:56 PM IST

Uttarkashi sangharsh samiti protest continued for third day

उत्तरकाशी संघर्ष समिति का धरना तीसरे दिन भी जारी है. उत्तरकाशी संघर्ष समिति पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही है. उत्तरकाशी संघर्ष समिति ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए पुतला दहन किया.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) भर्ती घोटाले(UKSSSC paper leak case) की सीबीबाई जांच कराने सहित तीन सूत्रीय मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति उत्तरकाशी का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के संकल्प दिवस पर पुतला दहन किया. सभी ने विरोध जताकर भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

शनिवार को संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांतिदल, ओम छात्र संगठन सहित विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े लोग धरना स्थल हनुमान चौक पहुंचे. जहां पर सभी ने भाजपा की द्वारा मनाए गए संकल्प दिवस का पुरजोर विरोध जताया. इस मौके पर आप नेता पुष्पा चौहान ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार ने शिक्षा, पुलिस, वन विभाग और ग्रामीण विकास, विधान सभा भर्ती सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों में पूर्व में कराई गई भर्तियों में घोटाले कर जिस तरह का कुकृत्य उत्तराखंड के युवाओं के साथ किया गया, वह लोकतंत्र के नाम पर कलंक है. जिसकी सीबीआई से गहन जांच होनी चाहिए.

पढे़ं- क्या सच में कलियर क्षेत्र है अपराध का अड्डा? आंकड़े शादाब शम्स के बयान की कर रहे तस्दीक

यूकेडी नेता विष्णुपाल सिंह रावत ने कहा भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. उसका परिणाम सरकार को भुगतान ही होगा. इस मौके पर धरने को समर्थन देने पहुंचे छात्र नेता कृष्ण पाल मटूडा ने कहा इस आंदोलन में छात्रों को बड़ चढ़कर सहयोग करने की आवश्यकता है. क्योंकि भविष्य यूथ का ही बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. उन्होंने जनगीत 'लड़ना है भाई ये तो लम्बी लड़ाई है' जन गीत के माध्यम से सरकार को चेताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.