Village Smoking Ban: उत्तरकाशी के ओसला गांव में धूम्रपान पर प्रतिबंध, ये है कारण

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 3:13 PM IST

Etv Bharat

सामान्यतया धूम्रपान और तंबाकू सेवन को फेफड़ों के साथ ही पूरे शरीर के लिए घातक माना जाता है. इसके खिलाफ जागरूकता के लिए सरकार हर साल लाखों करोड़ों रुपए विज्ञापनों पर खर्च करती है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित ओसला गांव ने एक मिसाल पेश की है. ओसला गांव के ग्राम प्रधान ने गांव में धूम्रपान पर पूर्णतया बैन लगाया है.

उत्तरकाशी: मोरी तहसील के दूरस्थ गांव ओसला में पंचायत ने बड़ा निर्णय लिया है. पंचायत का फैसला है कि गांव में कोई भी व्यक्ति धूम्रपान नहीं करेगा. ग्राम पंचायत ने धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाया है. इतना ही नहीं ओसला के ग्राम प्रधान बिशनलाल ने अन्य ग्राम पंचायतों से भी अपील की है कि वो अपने यहां धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाएं.

ओसला गांव में धूम्रपान पर प्रतिबंध: ओसला गांव के ग्राम प्रधान बिशनलाल का कहना है कि वो लगातार गांवों में बैठक कर लोगों को धूम्रपान न करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. बिशनलाल का मानना है कि गांव में सभी के घर लकड़ी के बने हुए हैं. इस कारण धूम्रपान से अमूमन आगजनी की घटनाएं देखने को मिलती हैं. हाल ही में गांव में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे कई बार जनहानि भी हुई है. इसीलिए बिशनलाल ने गांव के हित में ये फैसला लिया और सभी ग्रामीणों ने उसे स्वीकार भी किया है.
पढ़ें- Uttarkashi fire: बड़कोट के राना गांव में तीन घरों में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

आग से जल चुके कई मकान: ओसला ग्राम प्रधान बिशनलाल ने आसपास की अन्य पंचायतों से भी अपील की है कि वे अपने गांवों में पूर्ण रूप से धूम्रपान को प्रतिबंधित रखें. ताकि आगजनी की घटनाओं से बचा जा सके. क्योंकि दो दिन पहले ही क्षेत्र स्थित एक लकड़ी के मकान में भीषण आग लग गई थी. इसके अलावा सोमवार देर रात बड़कोट तहसील के राना गांव में तीन मकान जलकर खाक हो गये. ग्राम प्रधान बिशनलाल का कहना है कि क्षेत्र में अमूमन आगजनी की घटनाएं देखने को मिलती हैं. धूम्रपान पर प्रतिबंध रहेगा तो कुछ हद तक आगजनी की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.