Uttarkashi Snowfall: गंगोत्री में बर्फ की फुहारें गिरने से दिलकश हुआ नजारा, देखें वीडियो

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 11:02 AM IST

Etv Bharat

उत्तरकाशी जिले में सुबह से बर्फबारी हो रही है. भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री मंदिर और इसके आसपास के क्षेत्र बर्फ की मोटी परत से ढके हुए हैं. गंगोत्री का नजारा देखते ही बन रहा है.

गंगोत्री में बर्फ की फुहारें गिरने से दिलकश हुआ नजारा

उत्तरकाशी: सीमांत जनपद उत्तरकाशी में मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं बर्फबारी से पर्वत श्रृंखलाएं चांदी सी चमक रही हैं. वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ गई है. जिस कारण जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है. वहीं बर्फबारी, शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.

मौसम का बदला मिजाज: उत्तरकाशी में सोमवार को एक बार फिर अचानक मौसम ने करवट बदल ली. सुबह से ही निचले क्षेत्रों में बारिश वह ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, दयारा बुग्याल, राडी टॉप, हरकीदून, केदारकांठा सहित अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है. जबकि निचले इलाकों मे बारिश के साथ शीतलहर बढ़ गई है. जिससे समूचे जनपद में कड़ाके की ठंड में इजाफा हो गया है. जिला मुख्यालय पर अधिकतम तापमान 10 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. बढ़ती ठंड से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-Uttarakhand Rain Alert: अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश और ओलावृष्टि, रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग का अलर्ट: वहीं सर्द मौसम को देखते हुये प्रशासन अर्लट हो गया है. खरसाली यमुना मंदिर के पुरोहित विकास उनियाल ने बताया कि गांव के साथ ही आसपास की पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते काफी ठंड हो गई है. वहीं मोरी प्रखंड के ढाई हजार से अधिक ऊंचाई वाले सांकरी तरकीदून क्षेत्र में भी कुछ ऐसे ही हालात बने हुए हैं. आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिले में ढाई हजार से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में अलर्ट किया हुआ है. इसके बाद भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

Last Updated :Jan 30, 2023, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.