Durga Ashtami 2021: कन्या पूजन के साथ घरों में मनाई जा रही अष्टमी, मंदिरों में उमड़ी भीड़

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 11:11 AM IST

कन्या पूजन

नवरात्रि की अष्टमी तिथि के मौके पर मां के आठवें स्वरूप के रूप में मां महागौरी की पूजा अर्चना की गई. काशीपुर में मां मंशा देवी मंदिर, मां चामुंडा देवी मंदिर, चौराहे वाली माता मंदिर और गायत्री देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्त सुबह से ही मां की पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़े.

काशीपुर: शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की उपासना की जाती है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि के मौके पर मां के आठवें स्वरूप के रूप में मां महागौरी की पूजा अर्चना की गई. इस कड़ी में उत्तराखंड में भी मंदिरों में अष्टमी तिथि के मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. काशीपुर में मां मंशा देवी मंदिर, मां चामुंडा देवी मंदिर, चौराहे वाली माता मंदिर और गायत्री देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्त सुबह से ही मां की पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़े.

बीते दें कि, 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ हुआ था. आज अष्टमी तिथि पर मां के आठवां स्वरूप देवी महागौरी की पूजा का विधान है. मां महागौरी की पूजा के विधान के तहत नवरात्रि के व्रत रखकर अष्टमी के दिन उद्यापन और पूजा अर्चना के बाद कन्या पूजन का विधान है. इसी के तहत देवभूमि उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर मंदिरों में भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई और घरों में कन्या पूजन किया गया. काशीपुर में इस मौके पर मां मंशा देवी मंदिर, मां चामुंडा देवी मंदिर, चौराहे वाली माता मंदिर और गायत्री देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्त सुबह से ही मां की पूजा अर्चना और मां के अष्टम स्वरूप देवी महागौरी की पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ पड़ी. जहां मंदिरों में मां के भक्तों ने पूजा-अर्चना की तो वहीं घरों में भी नवरात्रि के व्रत रखकर आज उद्यापन और अष्टमी पूजन कर कन्या पूजन किया गया.

पढ़ें: सरिता आर्या को सता रही अपनी सीट की चिंता, यशपाल आर्य पर बोला हमला

कन्या पूजन के तहत घरों में मां के भक्तों ने नौ देवियों के रूप में छोटी-छोटी कन्याओं को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया और उन्हें उपहार भी दिए. मां के स्वरूप में बैठी छोटी-छोटी कन्याओं ने मां के व्रत रखने वाले भक्तों को आशीर्वाद भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.