रुद्रपुर पुलिस ने 3 नशा तस्कर सहित 9 को किया गिरफ्तार, 22.78 ग्राम स्मैक बरामद

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 5:31 PM IST

Rudrapur police arrested drug smugglers

पुलभट्टा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस टीम ने बंगाली कॉलोनी गांव में एक पीपल के पेड़ के पास से 3 स्मैक तस्कर और 6 नशा करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 22.78 ग्राम स्मैक बरामद किया है.

रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी गांव से पुलिस ने 3 नशा तस्कर सहित 9 लोगों को 22.78 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने दबिश दी तो नशा तस्कर के साथ गिरफ्तार 6 युवक स्मैक का सेवन कर रहे थे.

पुलभट्टा थाना पुलिस ने तीन स्मैक तस्कर और 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये भी युवक स्मैक का सेवन कर रहे थे. जबकि दो आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 22.78 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. आरोप है कि नशा तस्कर बरेली से स्मैक की खेप लाते हैं और 350 रुपए प्रति बिट के हिसाब से युवकों को बेचा करते थे. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: क्रशर मालिक ने दारोगा पर लगाया मारपीट का आरोप, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

पुलिस को इन आरोपियों के पास से 22.78 ग्राम स्मैक, 4 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल, एक टैब और ₹1200 रुपया बरामद हुआ है. पुलिस पूछताछ में आरोपी स्मैक तस्कर की पहचान योगेंद्र सिंह, पूरन सिंह उर्फ हैप्पी, सुरेंद्र सिंह उर्फ खंबी और मलकीत सिंह, निवासी पुलभट्टा के रूप में हुई है. जिसमें मलकीत और एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है.

इन स्मैक तस्करों ने शंकर कुमार, निवासी किच्छा, वीरपाल, निवासी सितारगंज, नवीन चौहान, निवासी शांतिपुरी, फईम, निवासी पुलभट्टा, सोनू पाल निवासी किच्छा और करन ठाकुर, निवासी किच्छा को स्मैक बेचा था. जांच के दौरान प्रकाश में आया की योगेंद्र सिंह, पूरन सिंह उर्फ हैप्पी, सुरेंद्र सिंह उर्फ खंबी और फरार मलकीत सिंह बरेली से स्मैक की खेप लाकर 350 रुपए प्रति बिट के हिसाब से युवाओं को बेचता था. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.