Protest Of Villagers: खटीमा तहसील में भूड़ इलाके के लोगों का प्रदर्शन, सड़क ठीक करने को दिया ज्ञापन
Published: Mar 11, 2023, 2:36 PM


Protest Of Villagers: खटीमा तहसील में भूड़ इलाके के लोगों का प्रदर्शन, सड़क ठीक करने को दिया ज्ञापन
Published: Mar 11, 2023, 2:36 PM
खटीमा के भूड़ क्षेत्र के लोग सड़क की समस्या से परेशान हैं. आज इलाके के महिला और पुरुष तहसील मुख्यालय पहुंचे. तहसील में प्रदर्शन करते हुए सड़क ठीक करने की मांग का ज्ञापन सौंपा.
खटीमा: तहसील में आज बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने सड़क की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. आक्रोशित महिलाओं ने अपनी मांग का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन: खटीमा तहसील में आज भूड़ क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने अपने क्षेत्र की सड़क बनाने की मांग को लेकर तहसील गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि विगत 10 वर्ष से उनके यहां की सड़क टूटी हुई है. टूटी सड़क को बनाने की मांग को लेकर उन्होंने कई बार स्थानीय विधायक और नगर पालिका चेयरमैन से मांग की. लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया.
गड्ढों में तब्दील हो गई सड़क: ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी सड़क से लगा ही पॉलिटेक्निक विद्यालय है. छात्रों को भी विद्यालय आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. सड़क पर काफी गड्ढे हो गए हैं. जिससे उनके बच्चे और परिवार के लोग चोटिल हो चुके हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इसके चलते आज मजबूर होकर तहसील में आकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि फिर भी उनकी मांग को पूरा कर सड़क नहीं बनाई गई तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें: CM Dhami Delhi Visit: अनिल बलूनी और अजीत डोभाल से मिले सीएम धामी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन: ग्रामीण रविंद्र बिष्ट ने कहा कि भूड़ क्षेत्र के लोगों ने आज उन्हें सड़क बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया है. इसको वह जिलाधिकारी को भेज रहे हैं. उनकी सड़क की मांग को जिले की योजना में भेजा जाएगा, ताकि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान हो सके.
