Kashipur accident: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो की मौत, 4 घायल

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 7:19 AM IST

kashipur

काशीपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

काशीपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो की मौत.

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दोनों घटनाओं में चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पहला हादसा देर शाम महाराणा प्रताप चौक पर आरओबी के ऊपर हुआ, जब उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा के शिवनगर के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र जय सिंह अपने मित्र अशोक पुत्र राम स्वरूप के साथ बाइक से रामनगर मेला करने के उपरांत लौट रहा थे, तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत होते ही सुनील कुमार छिटक कर सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक की चपेट में आ गया.

हादसे में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गम्भीर देखते हुए तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- Threat to BJP MLA: डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, दूसरी दर्दनाक घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब काशीपुर के काली मंदिर के पास मोहल्ला रजवाड़ा में डेयरी का कार्य करने वाले विनोद शर्मा अपनी पत्नी विनीता शर्मा के साथ बाइक से ठाकुरद्वारा से आगे ख्वाजपुर गांव में विवाह समारोह में शिरकत करने गए थे. घर लौटते समय जब वह मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या फैक्ट्री के निकट पहुंचे. तो भूसे से भरे एक ट्रक (UK 18CA 2379) की चपेट में आ गए.

हादसे में विनीता शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद शर्मा घायल हो गए. दोनों ही सड़क हादसों की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated :Jan 27, 2023, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.