पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष के बेटे की आत्महत्या मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 3:21 PM IST

Etv Bharat

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है.

खटीमा: भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी के पुत्र की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने हल्द्वानी निवासी जितेंद्र गुप्ता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. आरोपी जितेंद्र गुप्ता को पुलिस ने ऋषिकेश से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उधमसिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा निवासी व भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी के पुत्र देवेंद्र धामी की 15 नवंबर को जहर खाने से मृत्यु हो गई थी. जिस पर गंभीर सिंह धामी ने हल्द्वानी निवासी जितेंद्र गुप्ता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया उनके पुत्र देवेंद्र धामी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली थी.
पढे़ं- उत्तराखंड में जानलेवा साबित हो रही घुमावदार सड़कें, हर साल सैकड़ों लोग गंवा रहे जान, ये हैं कारण

पुलिस ने मामले में जांच कर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 और 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया. खटीमा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कम देर रात आरोपी जितेंद्र गुप्ता को ऋषिकेश से उनके एक मित्र के घर से गिरफ्तार किया. आज खटीमा पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.