गाय के गोबर को बनाया मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 6:14 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 7:59 PM IST

काशीपुर में रहने वाले नीरज चौधरी अपने हुनर के दम पर गाय के गोबर से मूर्तियां तथा अन्य कलाकृतियां बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. वे विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां गोबर से तैयार कर चुके हैं. नीरज का कहना है कि उनकी इन कलाकृतियों के डिमांड इस्कॉन मंदिर के अलावा देशभर में विभिन्न जगहों से हैं.

काशीपुर: नगर के रहने वाले नीरज चौधरी ने साबित कर दिया कि सोच, मेहनत और हुनर के दम पर सबकुछ संभव है. नीरज के इस कदम से काशीपुर और आसपास के लोगों को भी प्रेरणा मिली है. जहां लोग गाय को दूध ना देने पर सड़कों पर आवारा और बेसहारा छोड़ देते हैं. वहीं, गाय की उपयोगिता को आम जन तक पहुंचाने के लिये नीरज चौधरी गाय के गोबर से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां व मूर्तियां बना रहे हैं.

गाय के गोबर से तैयार कलाकृतियां

नीरज चौधरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के गांव मेवला फार्म के निवासी हैं. वर्तमान में आवास विकास काशीपुर में रहते हैं. दरअसल, मेवला फार्म में उन्होंने गायें पाली हुई हैं, जहां वे इनका गोबर जमा करते हैं.

मास्टर ऑफ सोशल वर्क में डिग्री ले चुके नीरज ने प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया के सपने को बढ़ावा देने के लिए देसी गाय के गोबर से मूर्तियां व कलाकृतियां बनाने का काम शुरू किया. धीरे-धीरे लोगों के बीच इन कलाकृतियों को लेकर आकर्षण बढ़ने लगा और लोग इन चीजों के मुरीद हो गये.

पढे़ं- नेशनल फिल्म पुरस्कार: उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड

नीरज के मुताबिक, वह अपनी कलाकृतियों के बीच में आम, नींबू, नीम सहित तमाम तरह के फूलों के बीज भी भरते हैं. जिसके पीछे मकसद होता है कि यदि मूर्ति मिट्टी में दबाई जाएगी तो उससे फलदार व छायादार पौधे भी अंकुरित होंगे. नीरज अबतक पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर और गुड़गांव तक अपनी कलाकृतियों की सप्लाई कर चुके हैं.

नीरज का कहना है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संस्कृति मंत्री के लिए विशेष तौर पर भगवान राम की गोबर से प्रतिमा तैयार की है. इसके अलावा ॐ, कृष्णा, भगवान लक्ष्मी गणेश, भगवान शंकर पार्वती आदि विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां गोबर से तैयार की हैं. इसके अलावा नीरज ने गोबर से छोटे दिए, छोटे हवन के लिए गोबर से निर्मित छोटे हवन कुंड, गोबर से निर्मित कमल का फूल आदि विभिन्न कलाकृतियां तैयार की हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी तैयार की है.

उनके मुताबिक, उनकी इन कलाकृतियों के डिमांड इस्कॉन मंदिर के अलावा देशभर में विभिन्न जगहों से हैं. नीरज ने बताया कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खासे प्रभावित हैं. अपनी इच्छा जताते हुए उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें कमल का फूल और गोबर से बनी उनकी प्रतिमा भेंट करना चाहते हैं.

बता दें कि वे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. जिसके बाद अब हैंडीक्राफ्ट नेशनल अवार्ड के लिए उन्होंने देसी गाय के गोबर से निर्मित मेक इन इंडिया का लोगो बनाकर दिया है.

Intro:


Summary- काशीपुर में रहने वाले नीरज चौधरी ने अपने हुनर के दम पर एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जिस पर उनके परिवार शहरवासी तथा राज्य को गर्व है। आमतौर पर गाय की तब तक देखभाल की जाती है जब तक वह दूध देती है जब वह दूध देना बंद कर देती है तब उसे छोड़ दिया जाता है। नीरज ने गाय के गोबर से मूर्तियां तथा अन्य कलाकृतियां बना कर यह साबित कर दिया है की गाय की कितनी महत्वता है।
एंकर- देशभर में गाय को गौ-माता का दर्जा दिया जाता है। गाय के गोबर से न केवल खेतों में बल्कि जेब में भी हरियाली आ सकती है। जरूरी नहीं कि ऐसा बड़े कारोबार से ही संभव है, जज्बा व हुनर हो तो छोटे से काम से भी प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया को साकार किया जा सकता है इसी को कर दिखाया है काशीपुर के नीरज चौधरी ने। इसी का जायजा लेते पैसे काशीपुर से हमारे संवाददाता भागीरथ शर्मा की विशेष रिपोर्ट-
Body:वीओ- यह काशीपुर के आवास विकास में रहने वाला नीरज चौधरी जिन्होंने अपनी सोच व मेहनत तथा हुनर के दम पर यह साबित कर दिखाया है कि मन मे अगर लगन हक तो सब कुछ संभव है। नीरज ने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जिसके काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र की नहीं बल्कि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी इसके कायल हैं। हमारे देश में जिस गाय को गौ माता का दर्जा केवल तब तक ही दिया जाता है जब तक वह दूध देती है उसके बाद उसे सड़कों पर आवारा और बेसहारा के तौर पर छोड़ दिया जाता है। इसी देसी गाय की उपयोगिता को आम जन तक पहुंचाने के लिये गाय के गोबर से विभिन्न प्रकार की कलाकृति व मूर्तियां बना कर न केवल अपनी बल्कि दर्जनों लोगों की तकदीर गढ़ दी है। नीरज अपनी कारीगरी के बूते इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के बाद अब हैंडीक्राफ्ट नेशनल अवार्ड के लिए देसी गाय के गोबर से निर्मित मेक इन इंडिया का लोगो बनाकर प्रस्तुत कर चुके हैं।
वीओ- मूलतः उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के गांव मेवला फार्म निवासी नीरज चौधरी वर्तमान में आवास विकास काशीपुर में घर बनाकर रह रहे हैं मेवला फार्म में उन्होंने गाय पाली हैं और वहां आसपास से भी गोबर एकत्र कर लेते हैं। मूल गांव के साथ-साथ काशीपुर में भी वह गोबर मूर्ति तैयार कर रहे हैं मास्टर ऑफ सोशल वर्क में डिग्री ले चुके नीरज ने प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया के सपने को बढ़ावा देने के लिए देसी गाय के गोबर से मूर्तियां व कलाकृतियां बनाने का काम शुरू किया तो उन के सफर में आई मुसीबतों को उनकी मां सुनीता देवी ने हर पल उनके साथ खड़े रहकर दूर किया। धीरे-धीरे ना कलाकृतियों को प्रेम में मढकर पेश किया तो आकर्षण और बढ़ने लगा।
वीओ- नीरज के मुताबिक वह अपनी कलाकृतियों के मध्य में आम, नींबू, नीम सहित तमाम तरह के फूलों के बीज भी भरते हैं इसके पीछे मकसद साफ है कि यदि मूर्ति मिट्टी में दवाई जाएगी तो उससे फलदार व छायादार पौधे भी अंकुरित होंगे। नीरज अब तक पंजाब हिमाचल प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र कोलकाता दिल्ली एनसीआर व गुड़गांव तक अपनी कलाकृतियों की सप्लाई करते हैं।
वीओ- नीरज के मुताबिक उन्होंने उत्तर प्रदेश के संस्कृति मंत्री तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए विशेष तौर पर भगवान राम की गोबर से प्रतिमा तैयार की हैं। इसके अलावा ॐ, सतिया, हरे कृष्णा, भगवान लक्ष्मी गणेश भगवान शंकर पार्वती आदि विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां गोबर से तैयार की हैं। इसके अलावा नीरज ने गोबर से छोटे दिए, छोटे हवन के लिए गोबर से निर्मित छोटे हवन कुंड, गोबर से निर्मित कमल का फूल आदि विभिन्न कलाकृतियां तैयार की हैं। इसके अलावा उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी तैयार की है। उनके मुताबिक उनकी इस इन कलाकृतियों के डिमांड एसकॉर्न मंदिर के अलावा देशभर में विभिन्न जगहों से है। नीरज के मुताबिक वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खासे प्रभावित हैं क्योंकि वह युवाओं को आगे बढ़ाने के लगातार अवसर प्रदान कर रहे हैं। उनकी इच्छा है कि वह नरेंद्र मोदी से मिलें और उन्हें कमल का फूल और मोदी जी की प्रतिमा भेंट करें।
बाइट- नीरज चौधरी, कलाकारConclusion:
Last Updated :Aug 9, 2019, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.