Bhuvan Kapri reached Kashipur: उपनेता प्रतिपक्ष भवुन कापड़ी ने सुनी समस्याएं, BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Bhuvan Kapri reached Kashipur: उपनेता प्रतिपक्ष भवुन कापड़ी ने सुनी समस्याएं, BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सोमवार को काशीपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में हुई भर्ती घोटालों पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कापड़ी ने कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकाल में भर्ती घोटाले हुए हैं, तो बीजेपी सरकार सीबीआई जांच से क्यों डर रही है. इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष ने लक्ष्मीपुर माइनर और ढेला नदी का भी दौरा किया.
काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी काशीपुर पहुंचे. इस दौरान दारोगा भर्ती से लेकर यूकेएसएसएससी घोटालों पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इन सभी घोटाले के लिए कांग्रेस की पिछली सरकारों पर लगाए जा रहे आरोपों को चुनौंती देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अगर भ्रष्टाचार हुए हैं, तो जो भी दोषी हों उन्हें सजा दीजिए. वहीं, उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में सीबीआई जांच से सरकार क्यों डर रही है.
काशीपुर में पहुंचे भुवन कापड़ी ने पूर्व पार्षद व युवा नेता अब्दुल कादिर व पार्षद संघ अध्यक्ष रूबी सैफी के अनुरोध पर वार्ड नंबर 12 के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी में ढेला नदी से हो रहे कटाव में आबादी वाले क्षेत्र का दौरा किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने काशीपुर के सबसे बड़े ज्वलंत मुद्दे लक्ष्मीपुर माइनर का भी दौरा किया. इस दौरान पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने उन्हें बताया कि काशीपुर के सबसे बड़े दो ज्वलंत मुद्दे हैं, जिसमें सर्वप्रथम लगभग 3 किलोमीटर लंबी लक्ष्मीपुर माइनर को कवर्ड करना है, जिसके प्रस्ताव कई बार नगर निगम द्वारा शासन प्रशासन को भेजे जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. काशीपुर की जनता को जलभराव से जूझना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Terrorist Jagga Arrest: आतंकी जग्गा से पुलिस ने आठ घंटे की पूछताछ, मिले अहम इनपुट
दूसरी तरफ ढेला नदी आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार कटाव कर रही है, जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. कटाव के कारण किसी भी वक्त अनहोनी हो सकती है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने कई बार ढेला नदी आबादी वाले क्षेत्र में पर पक्की सीमेंटेड पिचिंग बनाने को को लेकर बात की गई, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस क्रम में उत्तराखंड विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष एवं विधायक खटीमा भुवन कापड़ी ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि इस बार के विधानसभा सत्र में काशीपुर विधानसभा के इन दोनों मुख्य मुद्दों को प्रश्न बनाया जाएगा और सरकार से जवाब लिया जाएगा.
