CM धामी का बड़ा फैसला, सभी जिला पंचायत अध्यक्षों को मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 6:10 PM IST

CM Pushkar Singh Dhami

एक दिवसीय दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे. जहांं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा देने की घोषणा की.

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने लोक योजना अभियान (public planning campaign) के तहत पंचायत प्रतिनिधियों की कुमाऊं मंडल की कार्यशाला का शुभारंभ (Kumaon Mandal's workshop inaugurated) किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार (double engine government) प्रदेश के विकास के लिए तेजी से कार्य कर रही है. वहीं, सीएम ने कोविड काल में बेहतर कार्य करने के लिए ग्राम प्रधानों को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की. साथ ही इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा देने की घोषणा की.

सीएम पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर आज रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की कुमाऊं मंडल की कार्यशाला का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा साढ़े 4 महीने में जनता के हित में 500 से अधिक निर्णय और घोषणा करने के साथ ही, शासनादेश निकाले गए हैं.

सीएम धामी ने खेला चुनावी दांव

ये भी पढ़ें: गलतफहमी में है BJP, इस बार प्रदेश के लोगों को नहीं ठग सकती: गणेश गोदियाल

उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड (ayushman card) से इलाज नहीं करने वाले अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश के थाने, कोतवाली में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान मिलेगा. कोविड काल में पंचायत प्रतिनिधियों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस होंगे. उन्होंने रुद्रपुर के बाटा चौक का नाम डॉ भीम राव आंबेडकर चौक रखने और जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा देने की घोषणा की.

Last Updated :Nov 25, 2021, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.