ETV Bharat / state

जेल गए पंतनगर कृषि विवि के डॉक्टर पर एक और छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 6:55 AM IST

पंतनगर कृषि विवि को कलंकित करने के आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार पर एक और छात्रा ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि जांच के नाम पर डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने उससे अश्लील हरकत की थी. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Udham Singh Nagar News
पंतनगर समाचार

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की एक और छात्रा ने डॉक्टर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. पुलिस को इस बारे में तहरीर सौंपी गई है. मामले में थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एक और मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी डॉक्टर ने कई छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की है.

एक और छात्रा ने लिखाई छेड़छाड़ की रिपोर्ट: पंतनगर थाना पुलिस ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की एक और छात्रा की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी डॉक्टर पर अब तक दो छात्राओं ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. डॉक्टर की इस हरकत का और भी छात्राएं शिकार हो सकती हैं ऐसी आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी पंतनगर विवि के डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, धरने पर बैठे स्टूडेंट

पुलिस ने शुरू की जांच: धरती के भगवान कहे जाने वाले एक डॉक्टर की करतूत सामने आने के बाद मंगलवार को पंतनगर थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल जाते ही आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एक और छात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना पंतनगर पुलिस को तहरीर सौंपी है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जेल भेजा जा चुका है आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार: दरअसल 5 दिसंबर को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के अस्पताल में तैनात डॉक्टर दुर्गेश कुमार पर जांच के दौरान छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था. मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित करते हुए केवीके ज्योलीकोट में अटैच कर मामले में लीपापोती कर दी थी. जिसके बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़िता से बातचीत कर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ 11 दिसंबर को मुकदमा दर्ज करा लिया था.

पंतनगर कृषि विवि पर मामले में लीपापोती करने का आरोप: विश्वविद्यालय द्वारा मामले में लीपापोती और पुलिस को मामले से दूर रखने को लेकर मंगलवार को छात्र और छात्राओं ने अस्पताल गेट पर धरना दिया था. देर शाम आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद छात्र और छात्राओं ने अपना धरना समाप्त किया था. मंगलवार देर शाम थाना पुलिस को एक और छात्रा ने तहरीर दी. इस छात्रा ने भी डॉक्टर दुर्गेश कुमार पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: पंतनगर विवि में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

अन्य छात्राएं भी हो सकती हैं पीड़ित: छात्रा द्वारा दी गई शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार पर एक और दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ 376, 354 और 504 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है. अगर अन्य पीड़ित छात्राओं की तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पंतनगर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला, आरोपी डॉक्टर निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.