रुद्रप्रयाग: तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले का आगाज, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 11:23 AM IST

Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के शुभारम्भ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. वहीं मेले के शुभारंभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बुरूवा व लोक गायक विनोद बुरियाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

रुद्रप्रयाग: भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर आगमन पर मनसूना में तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले का आगाज हो गया है. तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के शुभारम्भ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. वहीं कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

मदमहेश्वर घाटी के मनसूना में आयोजित तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्वेता पाण्डेय ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मदमहेश्वर घाटी में तीर्थाटन और पर्यटन की अपार संम्भावनाएं हैं, जिन्हें विकसित करने की सामूहिक पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि मदमहेश्वर घाटी में तीर्थाटन और पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलता है तो क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ होने के साथ ही युवाओं के सामने स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

पढ़ें-कैबिनेट के फैसलों पर शासनादेश में देरी से कर्मचारी नाराज, उग्र आंदोलन की चेतावनी

विशिष्ट अतिथि मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है तथा विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ऊखीमठ-उनियाणा-रांसी मोटर जानलेवा बना हुआ है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी विकास मंच, मदमहेश्वर घाटी के जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल मनसूना व आम जनता के अथक प्रयासों से एक दिवसीय मदमहेश्वर मेले को तीन दिवसीय मेले का व्यापक स्वरूप मिला है. वहीं मेले के शुभारंभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बुरूवा व लोक गायक विनोद बुरियाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.