रुद्रप्रयाग डीएम ने किया निर्माणाधीन रेल परियोजना का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 9:41 PM IST

Etv Bharat

रुद्रप्रयाग डीएम ने रेल परियोजना नरकोटा से खांकरा तक टनल निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण. इस दौरान उन्होंने डंपिंग जोन बनाए जाने के लिए तहसीलदार को उचित स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए.

रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रेल परियोजना एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया. डीएम ने रेल परियोजना नरकोटा से खांकरा तक गतिमान टनल निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रेल परियोजना के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की.

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रेल परियोजना के निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा. उन्होंने कहा कि रेल परियोजना के गतिमान कार्यों से स्थानीय जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो एवं किसी की कोई समस्या हो तो उसका यथाशीघ्र निराकरण किया जाए. जिलाधिकारी द्वारा टनल में कार्य कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए.
पढ़ें- बुजुर्ग मां ने बहू और उसके मायके वालों पर बेटे को गायब करने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

उन्होंने रेल परियोजना निर्माण कार्य में आ रही किसी भी समस्या एवं परेशानी से भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी भी मांगी. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के मैनेजर बीपी गैरोला ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 9 पैच पर निर्माण कार्य गतिमान है, जिसमें 5 कार्यदायी संस्थाएं कार्य कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि नरकोटा से खांकरा तक 2 किमी टनल का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और सभी टनलों में कार्य गतिमान है. उन्होंने रात्रि में टनल के निर्माण कार्यों के लिए की जा रही ब्लास्टिंग के लिए अनुमति की मांग की, इसके साथ ही टनल निर्माण कार्य में उपलब्ध हो रहा मटेरियल के उचित डंपिंग जोन की भी मांग की. जिलाधिकारी ने रेल परियोजना के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि रात्रि में यदि जो भी ब्लास्ट किया जाता है तो उसके संबंध में स्थानीय लोगों को पहले ही इसकी सूचना से अवगत कराया जाए.

इसके साथ ही उन्होंने तहसीलदार को भी इसकी सूचना उपलब्ध कराने को कहा, ताकि इस संबंध में उनके द्वारा भी स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी दी जा सके. उन्होंने डंपिंग जोन बनाए जाने के लिए तहसीलदार को उचित स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- KFC की फ्रेंचाइजी के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा

निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज का डीएम ने लिया जायजा: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जवाड़ी बायपास के समीप चोपड़ा में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए है कि डिग्री कॉलेज का जो भी निर्माण कार्य अवशेष है, उस कार्य को त्वरित गति से पूर्ण किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा.

जिलाधिकारी ने तहसीलदार को डिग्री कॉलेज को उपलब्ध कराई गई भूमि का चूना मार्किंग करते हुए यथाशीघ्र सीमांकन करने के भी निर्देश दिए. महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जगमोहन सिंह रावत ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 38 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है, जिसमें एनपीसीसी कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.