उत्तराखंड: खुदाई के दौरान मिली अद्भूत गुफा, अंदर शिवलिंग और पांडवों के अस्त्र-शस्त्र होने का दावा

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 9:35 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 9:52 AM IST

लोक निर्माण विभाग ने भी सड़क खुदाई के दौरान गुफा मिलने की पुष्टि की है. लोगों का दावा है कि अंदर शिवलिंग और पांडवों के अस्त्र-शस्त्र हो सकते हैं.

रुद्रप्रयाग: राऊलैंक-जग्गी बगवान निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर खुदाई के दौरान एक गुफा का पता चला है. गुफा के बाहर की चौड़ाई मात्र एक फीट होने के कारण गुफा के अंदर का अनुमान नहीं लग पा रहा है. वहीं गुफा मिलने की सूचना मिलते ही उसे देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी.

लोक निर्माण विभाग ने भी मोटर मार्ग की खुदाई में गुफा के मिलने की पुष्टि की है. गुफा मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. गौर हो कि इन दिनों जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत दो किमी राऊलैंक-जग्गी बगवान मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है. सड़क की खुदाई के दौरान राऊलैंक से डेढ़ किमी आगे मैखण्डा धार में एक गुफा मिली है.

मोटर मार्ग की खुदाई में मिली गुफा.

पढ़ें-बिना बाईपास बने टोल वसूली कर रहा NHAI, व्यापारियों ने किया विरोध

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुफा बहुत अद्भुत है. गुफा की गहराई लगभग दस मीटर मानी जा रही है. कुछ लोगों के अनुसार गुफा के अंदर शिवलिंग के दर्शन हो रहे हैं. मदमहेश्वर घाटी विकास मंच के पूर्व अध्यक्ष राकेश नेगी के अनुसार गुफा में पांडवों के अस्त्र-शस्त्र भी हो सकते हैं. गुफा के मिलने से क्षेत्र में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

ग्रामीणों के अनुसार इस स्थान से पचास मीटर आगे चट्टान पर राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के चरणों को पत्थर में देखा जा सकता है. वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि मोटरमार्ग निर्माण के दौरान एक गुफा के निकलने का मामला संज्ञान में आया है. गुफा का सर्वे कराया जायेगा और देखा जायेगा कि इस गुफा के अंदर क्या कुछ है.

Intro:सुपर एक्सक्लूसिव -

मोटरमार्ग खुदाई में प्रकट हुई अद्भुत गुफा
गुफा के भीतर देखा जा रहा है अमरनाथ की तरह शिवलिंग
गुफा के दर्शन करने वालों का लगा तांता
रुद्रप्रयाग। राऊलैंक-जग्गी बगवान निर्माणाधीन मोटरमार्ग पर मैखण्डा धार के निकट मोटरमार्ग खुदाई में एक अद्भुत गुफा के प्रकट होने का मामला प्रकाश में आया है। गुफा के बाहर की चैड़ाई मात्र एक फिट होने के कारण गुफा के अन्दर का अनुमान नहीं लग पा रहा है, मगर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुफा के अन्दर हू-ब-हू अमरनाथ की तरह शिवलिंग देखा जा रहा है और गुफा लगभग दस मीटर तक गहरी हो सकती है। Body:लोक निर्माण विभाग ने भी मोटरमार्ग खुदाई में गुफा के प्रकट होने की पुष्टि की है। गुफा के दर्शन करने वालों का तांता लगा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों जिला योजना के अन्तर्गत स्वीकृत दो किमी राऊलैंक-जग्गी बगवान मोटरमार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मोटरमार्ग की खुदाई के दौरान राऊलैंक से डेढ़ किमी आगे मैखण्डा धार में एक अदभुत गुफा प्रकट हो गयी थी। बुधवार को कई लोगों ने गुफा के दर्शन किए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुफा बहुत अदभुत है। गुफा की गहराई लगभग दस मीटर मानी जा रही है। कुछ लोगों के अनुसार गुफा के अन्दर शिवलिंग के दर्शन हो रहे हैं। मदमहेश्वर घाटी विकास मंच के पूर्व अध्यक्ष राकेश नेगी के अनुसार गुफा पाण्डवों के अस्त्र शस्त्र भी हो सकते हैं। अदभुत गुफा के प्रकट होने से तरह तरफ की चर्चायंे हो रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार इस स्थान से पचास मीटर आगे चट्टान पर राम, लक्ष्मण, सीता व चरणों में हनुमान का चित्र पत्थर में देखा जा सकता है। लोक निर्माण विभाग ने भी मोटर मार्ग खुदाई में गुफा के प्रकट होने की पुष्टि की है। वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि मोटरमार्ग निर्माण के दौरान एक गुफा के निकलने का मामला संज्ञान में आया है। गुफा का सर्वे कराया जायेगा और देखा जायेगा कि इस गुफा के भीतर क्या कुछ है। Conclusion:null
Last Updated :Jul 19, 2019, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.