इंश्योरेंस में निवेश के नाम पर की 57 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी, दिल्ली से दो साइबर ठग गिरफ्तार

author img

By

Published : May 8, 2023, 3:00 PM IST

cyber thugs

मोबाइल एप के जमाने में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है. यहां एक व्यक्ति से इंश्योरेंस में निवेश के नाम पर करीब 58 लाख रुपए ठग लिए गए. बहरहाल पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी ने साइबर सेल की सहायता से दोनों साइबर ठगों को दिल्ली से दबोच लिया.

पिथौरागढ़: इंश्योरेंस में निवेश के नाम पर लगभग 58 लाख की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों आरोपियों को सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के थाना जाजरदेवल पुलिस व एसओजी टीम ने साइबर सेल की मदद से दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी: आरोपी फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों के साथ इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी करने की घटना को अंजाम देते थे. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मनोज कुमार निवासी खतेड़ा द्वारा उपजिलाधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिसमें शिकायतकर्ता के आरोप के अनुसार कुछ लोगों द्वारा इंश्योरेंस में निवेश के नाम पर 57,53,210 रुपयों की धोखाधड़ी की गयी थी.

इंश्योरेंस में निवेश के नाम पर ठगे 57 लाख से ज्यादा: इस आधार पर राजस्व विभाग में धारा 420 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था. मुकदमा राजस्व विभाग से पिथौरागढ़ पुलिस को हस्तांतरित होने के बाद पुलिस और एसओजी ने साइबर सेल की मदद से दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इनके द्वारा धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों आरोपी दिल्ली में बैठकर फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन इंश्योरेंस लेने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी का काम करते थे. पिथौरागढ़ निवासी मनोज कुमार के साथ भी इसी तरह उन साइबर ठगों ने करीब 58 लाख की ठगी की थी.
ये भी पढ़ें: सैंट्रो से आए और बकरी चुरा ले गए, पथराव के बाद भी भगा ले गए कार, VIDEO देखिए

दिल्ली के रहने वाले हैं दोनों साइबर ठग: पकड़े गए आरोपियों के नाम सन्नी कश्यप निवासी M-34 थाना न्यू उस्मानपुर दिल्ली और राहुल श्रीवास्तव निवासी थाना न्यू उस्मानपुर दिल्ली हैं. आरोपियों के पास से 02 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन तथा 9 सिम बरामद किए गए हैं. आरोपियों से अन्य लोगों के साथ की गई धोखाधड़ी को लेकर भी पूछताछ की गई. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.