गंगोलीहाट हत्याकांड बाद दहशत में प्रकाश राम, छोड़ा घर-गांव, सुसराल में ली शरण

author img

By

Published : May 14, 2023, 10:52 PM IST

Updated : May 16, 2023, 2:14 PM IST

Prakash Ram Leave Village After Murder Case

पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट के बुरसुम गांव में चौहरा हत्याकांड सुर्खियों में है. अपनी पत्नी, मां और बहन की हत्या होने के बाद प्रकाश राम ने अपना घर और गांव छोड़ दिया है. प्रकाश ने अपने ससुराल कुठेरा गांव में शरण ले ली है. उधर, आरोपी संतोष राम अपने चचेरी ताई, भाभी, विवाहित बहन के साथ अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर फरार चल रहा है.

बेरीनागः पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के बुरसुम गांव में चौहरे हत्याकांड से हर कोई दहला हुआ है. यहां संतोष राम ने अपने चचेरे भाई प्रकाश राम के परिवार को मौत के आगोश में सुला दिया था. आरोपी संतोष राम ने अपनी चचेरी ताई, भाभी, विवाहित बहन के साथ अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी थी. जिसके बाद वो फरार हो गया था. इस हत्याकांड के बाद से गांव एक पीएसी की टुकड़ी तैनात कर दी है. वहीं, हत्या के बाद प्रकाश राम ने अपना घर और गांव छोड़ दिया है. दो दिनों तक दहशत में रहे प्रकाश राम के परिवार ने गांव छोड़कर अपने ससुर के यहां कुठेरा गांव में शरण ले ली है.

गौर हो कि बीती 12 मई की सुबह गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर बुरसुम चंतोला गांव में संतोष राम (उम्र 45 वर्ष) ने पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई के घर में घुसकर अंदर सोयी चचेरी ताई, भाभी और विवाहित बहन की गला रेत कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं इसके बाद उसने अपनी पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा है. एसओजी, एसडीआरफ, गंगोलीहाट, बेरीनाग, थल, पुलिस लाइन से जवानों को आरोपी की खोज में लगा दिया है. पुलिस आरोपी संतोष राम की तलाश में कोना-कोना छान रही है.
ये भी पढ़ेंः पत्नी समेत तीन महिलाओं के हत्यारोपी की तलाश में पुलिस, चलाया सर्च अभियान

तीन दिन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, एसडीएम गांव में डेरा डाले हुए हैं. पुलिस ड्रोन, डॉग स्क्वॉड की मदद से खोजबीन की रही है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. गांव में हर कोई सहमा हुआ है. अब बूढ़ी मां को संतोष के दो बेटियों और एक बेटे के पालन पोषण की चिंता सता रही है. संतोष को अपने सामने गोली मारने तक की बात कह रही है.

वहीं, अपनी पत्नी, मां और बहन की हत्या के बाद प्रकाश राम ने अपना घर और गांव छोड़ दिया है. प्रकाश का परिवार दो दिनों तक दहशत में रहा. अब प्रकाश राम ने गांव छोड़कर अपने ससुर के गांव कुठेरा में शरण ले ली है. प्रकाश राम गरीब और निर्धन परिवार का व्यक्ति है. उसका आवासीय मकान मात्र एक कमरे का है, उस कमरे में मां पत्नी और बहन की हत्या हुई है.

प्रकाश राम को बार-बार अपने परिजनों की याद सता रही है और वो भावुक हो रहा है. जिस कारण उसने अपना गांव छोड़ दिया और अपने ससुर के यहां शरण ली है. ससुर के यहां उसके संबंधी और ग्रामीण उसे सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रकाश राम अपनी सौतेली गूंगी मां, दो अबोध बच्चों के साथ ससुर राजेंद्र राम के यहां पहुंचा है. ससुराल में भी उसे अपने और अपने परिवार का हत्यारे से जान का खतरा सता रहा है. इसलिए वो ससुर के साथ थाने में ससुराल में सुरक्षा की गुहार लगाने के साथ आरोपी को भी मारने की मांग कर रहा है.

Last Updated :May 16, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.