पिथौरागढ़ में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से लेकर आए थे माल

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 7:14 PM IST

Etv Bharat

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया (Police arrested two smugglers) है. दोनों तस्कर पंजाब ब्रांड की शराब को पिथौरागढ़ जिले में खपाने का प्रयास कर रहे (illegal liquor in Gangolihat) थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया (illegal liquor smuggling) है.

पिथौरागढ़: गंगोलीहाट पुलिस ने शराब तस्करी का खुलासा (Police arrested two smugglers) करते हुए पंजाब ब्रांड की 50 पेटी शराब एक कार से बरामद की है. साथ ही मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गंगोलीहाट पुलिस ने पनार बैरियर के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक लग्जरी कार को जब रोक कर उसकी तलाशी ली (illegal liquor in Gangolihat) गई तो उसमें 50 पेटी पंजाब ब्रांड की अंग्रेजी शराब रखी हुई (illegal liquor smuggling) थी.

पुलिस के मुताबिक, कार सवार दोनों लोगों से जब हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वे शराब से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब को रोहतक हरियाणा से सस्ते दामों में खरीदकर पिथौरागढ़ सप्लाई देने जा रहे थे, जहां पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- दून पुलिस ने 45 अपराधियों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट, एसएसपी के रडार पर 71 क्रिमिनल

पकड़े गए आरोपियों का नाम रवि पुत्र रणवीर सिंह निवासी रोहतक हरियाणा और नवीन पुत्र राजबीर सिंह निवासी रोहतक हरियाणा है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों कुमाऊं के अलग-अलग जिलों में अंग्रेजी शराब की सप्लाई करने का काम करते हैं, जो पंजाब और हरियाणा से सस्ते दामों में लाकर उत्तराखंड में बेचने है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.