परचून की दुकान की आड़ में बेची जा रही थी चरस, पुलिस ने व्यापारी को किया अरेस्ट

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 4:50 PM IST

Etv Bharat

प्रदेश में नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पिथौरागढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को 750 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

पिथौरागढ़: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस ने परचून दुकानदार को गिरफ्तार किया है. जो चरस का कारोबार कर रहा था. पूरे मामले में पुलिस आरोपी से 750 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. आरोपी परचून की दुकान की आड़ में चरस की तस्करी कर रहा था.

परचून की दुकान की आड़ में चरस की बिक्री: एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिस तरह सीमांत क्षेत्र धारचूला के बलुआकोट थाना और एसओजी की टीम में नैन सिंह पुत्र गगन सिंह ग्राम बेनिया के परचून की दुकान में चरस बेचने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद इसके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. जहां दुकानदार के पास से 750 ग्राम चरस बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: होटल में मिली अवैध शराब, पुलिस ने किया होटल व्यवसायी को गिरफ्तार

मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की: उन्होंने बताया कि दुकानदार द्वारा काफी दिनों से परचून की दुकान के आड़ में चरस का कारोबार किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. बता दें कि नशे के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पूर्व में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है. उन्होंने कहा है कि कहीं भी नशे का कारोबार चल रहा हो इसकी सूचना पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 या पुलिस के अधिकारियों के नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.