पिथौरागढ़ में पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, यात्री छिटक कर खाई में गिरे, दो की मौत

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 8:57 AM IST

Updated : Jun 7, 2022, 12:21 PM IST

Pithoragarh

पिथौरागढ़ में पिकअप वाहन हादसे (Pickup vehicle accident in Pithoragarh) का शिकार हो गया. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पिथौरागढ़: पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार सुबह पिथौरागढ़ में एक और सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसमें से दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इग्यार देवी के समीप पिकअप वाहन डिवाइडर से टकराकर (Pickup vehicle accident in Pithoragarh) रोड पर पलट गया, जिस में सवार यात्री छिटककर गहरी खाई में जा गिरे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 वाहन की मदद से हॉस्पिटल भेजा.

घटना गुरना माता मंदिर के समीप इग्यार देवी के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एसडीआरएफ के उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया. एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पता चला कि उक्त वाहन UP 21 CN 6767 में 4 लोग सवार थे, जो मजदूरी जैसे दरी, मैट, आदि बनाने का कार्य करते हैं. वाहन में सवार लोग वाहन से छिटकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए.

पढ़ें-उत्तरकाशी में सड़क हादसे: 15 साल में जा चुकी है 249 लोगों की जान

एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. सर्चिंग के दौरान 4 लोग खाई में घायल अवस्था में मिले. एसडीआरएफ टीम ने घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा. घायलों की पहचान मोबीन (35) पुत्र यासीन निवासी ग्राम बछेड़ी भोजपुर,सुभान(27) पुत्र दुलारी निवासी ग्राम बछेड़ी भोजपुर,रब्बीन पुत्र इसलाम निवासी लालपुल मुरादाबाद, यूनासिब (22) निवासी ग्राम फतेहपुर मुरादाबाद को अस्पताल में हुई. जिसमें से दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है.

Last Updated :Jun 7, 2022, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.