बेरीनाग में भीषण सड़क हादसा, 100 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 5:06 PM IST

berinag

पिथौरागढ़ जिले में पमतोड़ी के पास रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पूरा परिवार तीन साल बाद अपने गांव में पूचा-अर्चना के लिए गया था और वापस लौटते समय हादसा हो गया.

बेरीनाग: पमतोड़ी के पास कार 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक व्यक्ति की हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हुई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. पूर्व शिक्षक चंदन सिंह बसेड़ा (61) अपने परिवार के साथ नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रहते हैं.

रविवार को चंदन सिंह बसेड़ा मूल गांव में पूजा कर अपने परिवार के साथ कार से बागेश्वर की तरफ जा रहे थे. तभी थल से 9 किमी दूर पमतोड़ी के पास दोपहर करीब एक बजे उनका गाड़ी से नियंत्रण खो गया और कार बेकाबू होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस दौरान वहां से दो युवकों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें- मसूरी: साइड न देने पर भड़के पर्यटक, स्थानीय युवक को पीटा, दो गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और खाई में उतकर रेक्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. खाई में गिरी कार के परखच्चे उड़ गए थे. इस हादसे में चंदन सिंह बसेड़ा की पत्नी तुलसी देवी, चंदन सिंह बसेड़ा के छोटे भाई गोविंद सिंह बसेड़ा की पत्नी आशा बसेड़ा और उनकी साली तारा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उनकी माता देवकी देवी का इलाज के दौरान हॉस्पिटल में निधन हो गया.

कार चला रहे चंदन सिंह बसेड़ा और छोटा भाई गोविंद सिंह बसेड़ा (57) घायल हो गए. सभी को पुलिस ने 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोचर में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और इसके बाद उन्हें जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- नैनीताल में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

तीन साल बाद आए थे गांव: चन्दन सिंह बसेड़ा अपने भाई और पूरे परिवार के साथ तीन साल बाद गांव में पूजा अर्चना के लिए आए हुए थे. कल उन्होंने मलयनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और आज साता (चौबाटी) में जगतमल मन्दिर में पूजा अर्चना कर परिवार को छोड़ने बागेश्वर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.