पिथौरागढ़: धारचूला के सोबला में बादल फटा, घाटी का पुल बहा

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Jul 31, 2022, 2:01 PM IST

pithoragarh

पिथौरागढ़ के सोबला में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे घाटी का पुल बह गया. साथ ही धौलीगंगा नदी के एक हिस्से में मलबा जमा हो गया है.

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. धारचूला के सोबला में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे घाटी का पुल बह गया. साथ ही धौलीगंगा नदी के एक हिस्से में मलबा जमा हो गया है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार चौहान घटना स्थल का निरीक्षण किया.

थल-मुनस्यारी मार्ग बंद: थल-मुनस्यारी मार्ग पर हरड़िया के पास पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया, जिससे रोड बंद हो गई है. बताया जा रहा है कि रोड पर मलबा आने के बाद प्रशासन उसको हटाने में जुटा है, लेकिन मलबा हटते ही पूरा पहाड़ टूट कर सड़क पर आ गिरा, जिसके चलते थल- मुनस्यारी मार्ग फिर से बंद हो गया है.
पढ़ें- पिथौरागढ़: भूस्खलन के कारण थल-मुनस्यारी मार्ग बंद, देखें VIDEO

गनीमत रही कि पहाड़ टूटने के दौरान सड़क पर कोई वाहन नहीं था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के दौरान कुछ लोग पैदल जा रहे थे, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई. गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जनपद में पिछले 2 दिनों से भारी बरसात हो रही है. बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

  • Uttarakhand | An incident of cloudburst has come to light in Sobla, Dharchula in the Pithoragarh district, due to which the valley bridge washed away & debris got accumulated at a part in Dhauliganga River: Pithoragarh DM Dr Ashish Kr Chauhan, who is present at the incident site pic.twitter.com/SllZpEyvF7

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated :Jul 31, 2022, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.