जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बच्ची के पित्ताशय में बताई पथरी, संयुक्त चिकित्सालय में नॉर्मल आई रिपोर्ट

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 9:34 AM IST

Etv Bharat

पौड़ी में एक डॉक्टर को एक मासूम की सेहत के लिए गलत परामर्श (Pauri doctor wrong consultation) देना भारी पड़ सकता है. मासूम की पिता द्वारा इस मामले की शिकायत डीएम से करने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. वहीं बच्ची के पिता का कहना है कि डॉक्टर के गलत परामर्श से उनके परिवार को मानसिक कष्ट से गुजरना पड़ा है.

गलत चिकित्सा परामर्श दिए जाने पर भड़का स्थानीय युवक

पौड़ी: डॉक्टर को धरती पर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, जो इंसानों की जिंदगी बचाता है. लेकिन पौड़ी में डॉक्टर की कुछ अलग ही तस्वीर सामने आई है. यहां पीपीपी मोड के जिला अस्पताल (Pauri District Hospital) ने एक 5 साल की बच्ची की भ्रामक रिपोर्ट बनाकर मासूम के ऑपरेशन का परामर्श (Pauri doctor wrong consultation) दे डाला. 5 साल की बच्ची के उपचार का गलत परामर्श दिये जाने पर उसके पिता ने पीपीपी मोड के जिला अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. युवक ने अस्पताल के डॉक्टरों पर बेटी को गलत चिकित्सा परामर्श दिये जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में युवक ने डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपा है. वहीं डीएम ने सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिये हैं. जबकि मामले में डॉक्टर का कहना है कि उन्हें जांच में यही चीजें दिखाई दी.

शहरवासी कुलदीप बिष्ट ने बताया कि बीते 19 दिसंबर को उनकी 5 साल की बेटी की तबीयत मामूली खराब होने पर उपचार के लिए उसे पीपीपी मोड के जिला अस्पताल पौड़ी (Pauri PPP Mode Hospital) में भर्ती कराया था. वहां डॉक्टरों ने 21 दिसंबर को बच्ची के पित्त की थैली में 9.3 एमएम की पथरी होने की बात कही. इतना ही नहीं डाक्टरों ने बेटी का तीन दिन के भीतर ही ऑपरेशन करने का परामर्श दिया. जिससे युवक व उसका परिवार सदमे में आ गया. इसके बाद युवक ने बेटी को संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर (Combined Hospital Srinagar) में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ से चेकअप करवाया. जिस पर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन व रेडियोलॉजिस्ट की टीम ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया. टीम ने गहनता से परीक्षण व टेस्ट के उपरान्त बच्ची की पित्त की थैली में पथरी नहीं होने की पुष्टि की.
पढ़ें-सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर, अब इलाज के लिए नहीं भटकेंगे मरीज

इसके बावजूद भी युवक ने बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर कोई लापरवाही न बरतते हुए मेडिकल कॉलेज श्रीनगर व निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर में भी उसका अल्ट्रासाउंड कराया. लेकिन सभी जगह बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट नॉर्मल आयी. पिता ने कहा कि पौड़ी के पीपीपी मोड के अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान रहा. वहीं डीएम डॉ. आशीष चौहान ने शिकायत पर सीएमओ को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए गए हैं. डीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट में लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इससे पहले भी पीपीपी मोड के अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व स्थानीय विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी भी कड़ी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.