Kotdwar News: स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने अफसरों को घुमाया कोटद्वार शहर, दिखाई अव्यवस्था!

Kotdwar News: स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने अफसरों को घुमाया कोटद्वार शहर, दिखाई अव्यवस्था!
पौड़ी जिले में अफसर उस समय अव्यवस्थाओं से मुखातिब हुए, जब खुद स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने उन्हें अपने साथ कोटद्वार शहर के विभिन्न हिस्सों में घुमाया और अव्यवस्थाओं से रूबरू कराया. हालांकि, उन्होंने अव्यवस्थाओं को लेकर अफसरों पर नाराजगी तो नहीं जताई, लेकिन उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने को कहा.
पौड़ीः जिला मुख्यालय में बैठकर विकास योजनाओं का खाका तैयार करने वाले अफसरों को विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार शहर की अव्यवस्थाओं को दिखाने के लिए खुद अपने साथ घुमाया. इस दौरान अधिकारी भी अव्यवस्थाओं की हकीकत से रूबरू हुए. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अफसरों को अव्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने को कहा.
दरअसल, अपने विधानसभा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी शहर की अव्यवस्थाओं को लेकर काफी चिंतित हैं. हालांकि, उन्होंने किसी भी अफसर को इन अव्यवस्थाओं के लिए नाराजगी नहीं जताई, लेकिन अपनी कार्यशैली से उन्हें सब कुछ भी बता दिया. ऋतु खंडूड़ी ने खुद ही जिलाधिकारी आशीष चौहान समेत सभी अफसरों को उन जगहों पर ले गई, जहां पर अव्यवस्थाएं मुंह ताक रही थी.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने डीएम आशीष चौहान को साथ लेकर कोटद्वार के कण्वाश्रम से निरीक्षण शुरू किया. वहीं डीएम चौहान समेत अन्य अफसरों से पूछा कि इस क्षेत्र को किस प्रकार विकसित किया जाए? जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे क्षेत्र को पहचान दी जा सके. उन्होंने कहा कि कण्वाश्रम का विकास होने से कोटद्वार क्षेत्र का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आप ख्याति प्राप्त होगी. जिससे यहां के लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसर भी प्राप्त होंगे.
बाढ़ प्रभावित स्थलों का किया निरीक्षण: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मालन नदी और सुखरो नदी पुल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बाढ़ और कटाव की स्थिति से निपटने के लिए उन क्षेत्रों में रिवर ट्रेनिंग व नदियों में वाटर रिटेंशन वॉल के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बीते लंबे समय से लंबित निर्माण कार्य को अभी तक भी पूरा नहीं किया जा सका. जिस पर उन्होंने डीएम आशीष कुमार को जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बच्ची के पित्ताशय में बताई पथरी, संयुक्त चिकित्सालय में नॉर्मल आई रिपोर्ट
