दो साल बाद गढ़वाल विवि में हो हुआ छात्र संघ चुनाव, वोटिंग के लिए दिखा उत्साह

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 10:54 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 8:28 PM IST

Etv Bharat

गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव (Student union elections in Birla campus) के लिए वोटिंग हुई. 8 हजार छात्र इस चुनाव में वोट डाले. बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए नामाकंन किया है.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव (Student union elections in Birla campus) हुए. मतदान के लिए बिड़ला परिसर में कुल 14 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. सुरक्षा के मद्देनजर डेढ़ प्लाटून पीएसी, 70 रेगुलर पुलिस के जवान, 5 एसओ, एक इंस्पेक्टर, एक सीओ, एक एडिशनल एसपी की तैनाती चुनाव के लिए बिरला कैंपस में की गई थी.

गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए नामाकंन किया था, जिसमें अध्यक्ष पद पर गौरव मोहन नेगी, कैवल्य जखमोला, अमन पंत, वैभव पंत और उपाध्यक्ष पद पर रॉबिन सिंह, चैतन्य कुकरेती के लिए वोटिंग की जाएगी. इसके अतिरिक्त सचिव पद पर सम्राट सिंह, सूरज नेगी ने नामांकन करवाया है. जबकि, यूआर पद के लिए अमन पंवार और गिरीश सिंह ने नामांकन करवाया था.

छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान
पढे़ं- गढ़वाल विवि छात्रसंघ चुनाव: 6500 छात्र करेंगे मताधिकार का प्रयोग, अब तक 16 छात्रों ने करवाया नॉमिनेशन

बिरला परिसर के चुनाव अधिकारी प्रो आरसी डिमरी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में 8000 हजार छात्र-छात्राओं ने मतदान किया.मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो राजेश डंगवाल ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी अभिषेक जुगराण को 231, एनएसयूआई प्रत्याशी अंकित नौटियाल 306 व निर्दलीय प्रत्याशी अमन नयाल को 279 वोट मिले जबकि, 4 नोटा व 4 अवैध मत पड़े.

वहीं, सचिव पद पर एबीवीपी प्रत्याशी सोनिया कुमार को 366 व एनएसयूआई प्रत्याशी मुकुल पंवार को 422 जबकि 22 नोटा व 14 अवैध मत पड़े. वहीं, विवि प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी अमन कुमार को 402 व निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ रौथाण को 376 मत मिले जबकि 22 नोटा व 24 अवैध मत पड़े.

साथ ही इस चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी आयुष रावत, कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के दिवाकर ‌सिंह, सह-सचिव पद पर विवेक रावत को निर्विरोध चुना गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों के सापेक्ष सारिका रावत व कामिनी बिष्ट को भी निर्विरोध चुना गया.

Last Updated :Nov 17, 2022, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.