कोटद्वार में जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव का शुभारंभ, 80 कंपनियों ने 1400 करोड़ के निवेश पर भरी हामी
Published: Nov 21, 2023, 10:39 PM


कोटद्वार में जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव का शुभारंभ, 80 कंपनियों ने 1400 करोड़ के निवेश पर भरी हामी
Published: Nov 21, 2023, 10:39 PM

District level mini conclave in Kotdwar मंत्री रेखा आर्य ने कोटद्वार में जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में 80 कंपनियों ने 1400 करोड़ के एमओयू साइन किए.
कोटद्वारः उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव का शुभारंभ प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया. आयोजित कार्यक्रम में जिला पौड़ी गढ़वाल में निवेश को लेकर निवेशक काफी उत्साहित दिखे. इस दौरान कॉन्क्लेव में छोटी-बड़ी कुल 80 कंपनियों ने 1400 करोड़ के निवेश पर हामी भरते हुए एमओयू पर हस्ताक्षर किए. नए उद्योगों की स्थापना में नीति-नियमों में लचीलापन और त्वरित सहयोग के लिए निवेशकों ने सरकार और जिला प्रशासन की सराहना की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, आवेदन प्रक्रिया में सरलीकरण, सुरक्षा के साथ-साथ अनुकूल वातावरण मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उद्यमों की स्थापना में नीति-नियमों को लचीला और सरल किया गया है, ताकि अधिक से अधिक निवेश के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो सके. साथ ही देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सके. कोटद्वार में उद्योगों के लिए आवश्यक पानी की व्यवस्था हेतु कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं निवेशक! उत्तराखंड में MoU का अधिकतम 25 से 50% ही होगा निवेश, सरकार ने किये ये दावे
वहीं, जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में पौड़ी जनपद के विभिन्न उद्योगपति मौजूद रहे. जहां कई उद्योगपतियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए. निवेशकों ने बताया कि किस प्रकार से उन्होंने पौड़ी जनपद में अपने उद्योग स्थापित किए और उनके द्वारा स्थापित किए उद्योगों से किस तरह यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है. साथ ही बताया कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें अपने उद्योग लगाने में काफी मदद मिली है. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कॉन्क्लेव में उपस्थित निवेशकों को दिसंबर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय वैश्विक इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित किया है.
