पौड़ी में झूला पुल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, ऐसे हुआ हादसा

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 7:32 PM IST

Man Died After Falling From Badkholu Jhula Bridge

पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के बडखोलू झूला पुल से गिरकर एक व्यक्ति की जान चली गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब वो पुल पार कर रहे थे. तभी पुल के किनारे चलने पर उनका पैर फिसल गया. जिससे वो नयार नदी के किनारे पत्थरों पर गिर गए.

पौड़ीः कल्जीखाल ब्लॉक के बडखोलू झूला पुल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शख्स बड़खोलू गांव से सतपुली सामान लेने पहुंचा था. तभी उसके साथ हादसा हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने उसे हंस अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, कल्जीखाल ब्लॉक के सतपुली नगर पंचायत के पास बड़खोलू झूला पुल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. राजस्व उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि बड़खोलू गांव निवासी 62 वर्षीय सतीश दास पुत्र बिसई दास सुबह खरीदारी करने सतपुली बाजार गए थे. घर लौटते समय पुल क्रॉस कर रहे थे. तभी पुल के किनारे पर ही उनका पैर फिसल गया. जिससे वो नीचे पश्चिमी नयार नदी के किनारे पत्थरों पर गिर गए.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में उत्तराखंड के छात्र मनोज नेगी की हत्या, बहन से छेड़छाड़ का किया था विरोध

वहीं, स्थानीय लोगों ने उन्हें हंस अस्पताल सतपुली पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजस्व उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बता दें कि गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी के ऊपर बने केबल पुल टूटने से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. उत्तराखंड में भी कई पुल हैं, जो जर्जर हालत में हैं. ऐसे में लोग दशहत में पुल पार कर रहें हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 400 पुलों के लिए PWD ने बनाया एक्शन प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.