1 दिसंबर को आयोजित होगा गढ़वाल केंद्रीय विवि का 10 दीक्षांत समारोह

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 4:40 PM IST

Etv Bharat

1 दिसंबर को गढ़वाल केंद्रीय विवि का 10 दीक्षांत समारोह (10th Convocation of Garhwal Central University) आयोजित किया जाएगा. गढ़वाल केंद्रीय विवि जोर शोर से आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है. दीक्षांत समारोह के लिए पीएचडी के 60 और स्नातकोत्तर के 231 छात्र-छात्राएं पंजीकरण करवा चुके हैं.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी के 10 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. समारोह में विवि की कुलपति अनपूर्णा नौटियाल, कुलसचिव अजय खंडूरी सहित सभी विभागों के डीन सहित सभी फेकल्टी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस बार दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह चौरास स्थित स्वामी मन्मथन प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा. समारोह ब्लेंडेड मोड यानि कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में संपन्न होगा. पीएचडी के कुछ अभ्यर्थियों की शिकायत है कि रजिस्ट्रेशन विंडो उनको अपात्र बता रही है, जिसको देखते हुए विवि इन टेक्निकल खामियों को दूर करने में लगा है. विवि ने डिग्री के लिए पंजीकरण की तिथि 24 नवम्बर तक रखी है. छात्र विवि की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

गढ़वाल केंद्रीय विवि का 10 दीक्षांत समारोह

पढ़ें- उत्तराखंड में जानलेवा साबित हो रही घुमावदार सड़कें, हर साल सैकड़ों लोग गंवा रहे जान, ये हैं कारण

विवि के कुलसचिव अजय खण्डूरी ने बताया श्रीनगर, पौड़ी व टिहरी के स्नातकोत्तर उपाधिधारकों (सत्र 2021-22) और विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संस्थानों के पीएचडी उपाधिधारकों को डिग्री वितरित की जाएगी. अभी पीएचडी के 60 और स्नातकोत्तर के 231 छात्र-छात्राएं पंजीकरण करवा चुके हैं. पीएचडी के जिन छात्र-छात्राओं के पंजीकरण में दिक्कत हो रही है, उसका भी समाधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया इस वर्ष विवि का गोल्डन जुबली ईयर है. जिसको देखते हर पूरे वर्ष भर विवि में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Last Updated :Nov 21, 2022, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.