NIT के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह, 116 छात्रों को दी उपाधियां
Published: Nov 4, 2023, 7:55 PM


NIT के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह, 116 छात्रों को दी उपाधियां
Published: Nov 4, 2023, 7:55 PM

Governor Gurmeet Singh attended convocation of NIT एनआईटी उत्तराखंड का चौथा दीक्षांत समारोह राज्यपाल गुरमीत सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ. इस दौरान 116 छात्रों को उपाधियां दी गई.
श्रीनगर: एनआईटी उत्तराखंड का चौथा दीक्षांत समारोह आज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. दीक्षांत समारोह में कुल 116 छात्रों को उपाधियां दी गई. जिसमें 90 बीटेक, 13 एमटेक और 12 पीएचडी के छात्र शामिल थे. वहीं, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रोहित सिंह नेगी को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने छात्रों को दी बधाई: बीटेक के 5 छात्रों और एमटेक के 4 छात्रों को संबंधित विभाग में सर्वाधिक सीजीपीए अर्जित करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. इस वर्ष पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एक छात्र को डिप्लोमा की डिग्री दी गई. इसी बीच राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि इस अवसर पर डिग्री और मेडल लेने आए विद्यार्थियों में एक अलग ही उत्साह दिख रहा है, जोकि बहुत ही अहम है. उन्होंने उपाधी लेने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सफलता के शिखर को छूने के बाद भी उन्हें अपने माता-पिता, गुरूजन और साथियों को भूलना नहीं चाहिए.
-
आज श्रीनगर गढ़वाल स्थित एनआईटी उत्तराखंड के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया। संस्थान के छात्र–छात्राओं को उपाधि और मेडल प्राप्ति पर सभी लोगों को शुभकामनाएं।
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) November 4, 2023
आशा करता हूं आप सभी राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय और सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करेंगे।
भारत को 2047 तक… pic.twitter.com/uJer328Gc0
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को हमेशा आगे बढ़ने की दी सलाह: राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि दीक्षांत समारोह एक महोत्सव की तरह होता है. इस महोत्सव में आप सपने देखिए और संकल्प लिजिए कि आपको राष्ट्र में तकनीकी क्रांति लानी है. टेक्नोक्रेट के रूप में आपके पास 'टेक्नोलॉजी लीडर' बनने की क्षमता है. अपने तकनीकी कौशल को मूर्त रूप दें, ताकि आप हमेशा दुनिया का नेतृत्व कर सकें.
ये भी पढ़ें: सुमाड़ी में NIT Uttarakhand के स्थायी परिसर का जल्द होगा निर्माण, 713 करोड़ रुपए होंगे खर्च
सुमाड़ी में स्थायी परिसर की निविदा प्रक्रिया पूरी: एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक प्रो. अवस्थी ने सुमाड़ी में स्थायी परिसर के निर्माण के बारे में बताया कि निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. परिसर का पहला चरण 60 एकड़ की भूमि पर 1260 छात्रों को समायोजित करने के लिए निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 650.85 करोड़ रुपये है.
