Kotdwar Charas Smuggling: कोटद्वार में चरस के साथ रुद्रप्रयाग के 4 युवक गिरफ्तार

Kotdwar Charas Smuggling: कोटद्वार में चरस के साथ रुद्रप्रयाग के 4 युवक गिरफ्तार
पौड़ी जिले के कोटद्वार में रुद्रप्रयाग के चार युवक चरस के साथ गिरफ्तार हुए हैं. आरोपियों के पास एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद हुआ है. आरोपी कार में चरस बेचने कोटद्वार आए थे, लेकिन यहां पुलिस के हत्थे चढ़ गए. बताया जा रहा है कि आरोपी पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते में चरस खरीदकर महंगे दाम में बेचने जा रहे थे.
पौड़ीः पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर नशे का कारोबार चल रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने कोटद्वार से एक किलो चरस बरामद किया. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो लाख रुपए है. पुलिस ने ये नशे की खेप पहाड़ी क्षेत्रों के युवकों से पकड़ी है. पहाड़ी युवकों के इस तरह के नशा तस्करी में लिप्त होने की घटना से पुलिस भी हैरान है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, पौड़ी पुलिस ने कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चार युवकों से एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद की है. सभी आरोपी रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले हैं. पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पहाड़ के शांत क्षेत्रों के युवकों को फिलहाल चरस जैसे तस्करी में लिप्त होने की घटनाएं पहले सामने नहीं आती थी, लेकिन अब यहां के युवा भी नशा तस्करी में पकड़े जा रहे हैं. जो चिंता का विषय है.
उन्होंने बताया कि कोटद्वार थाना क्षेत्र में दो लाख कीमत की चरस बरामद की गई है. जिसमें अनूप गोस्वामी और प्रदीप गोस्वामी पुत्र कुलानंद गोस्वामी निवासी ग्राम व पोस्ट गौरीकुंड, प्रशांत गोस्वामी पुत्र देवेंद्र सिंह गोस्वामी निवासी गुलाबराय रुद्रप्रयाग और नागेंद्र उनियाल पुत्र मुरलीधर उनियाल निवासी ग्राम बयूंग गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि सभी नशा तस्कर रुद्रप्रयाग जिले के निवासी हैं. ये सभी आरोपी आई 10 कार में सवार थे. जिन्हें नियमित चेकिंग के दौरान कौडिया चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी चरस को पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते दामों से लाते थे. जिसे कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचते थे. वहीं, पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः Roorkee Kidnapping Case: पहले अपहरण फिर मसूरी ले जाकर दो बहनों का रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
