पौड़ी के निसणी गांव में गुलदार पकड़ने को वन विभाग की 6 टीमें तैनात, 2 पिंजरे लगाए

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 6:42 AM IST

pauri news

पौड़ी जिले के निसणी गांव में गुलदार का आतंक है. मंगलवार को गुलदार ने एक बच्चे को मार डाला था. अब गांव में वन विभाग ने 6 टीमें तैनात कर दी हैं. इसके साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए 2 पिंजरे भी लगाए हैं.

पौड़ी: पाबौ ब्लॉक के निसणी गांव में गुलदार द्वारा एक मासूम को निवाला बनाए जाने के बाद वन विभाग की 6 टीमें मौके पर तैनात हो गई हैं. इसके अलावा विभाग ने गांव में दो पिंजरे भी लगाये हैं. बीते मंगलवार को पाबौ ब्लॉक के निसणी गांव में गुलदार ने एक मासूम को निवाला बना लिया था. इस घटना के बाद वन विभाग एक्शन मोड में आ गया.

पांच साल के बच्चे को गुलदार ने मार डाला: पाबौ ब्लाक के निसणी समेत आस पास के गांवों में मंगलवार की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण क्षेत्रों में आलम यह है कि शाम होने से पहले ही बच्चे और बुजुर्ग घरों में दुबक जा रहे हैं. निसणी गांव में मंगलवार शाम को घात लगाये गुलदार ने पांच साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया था. जिसमें उसकी जान चली गई थी.

गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की 6 टीमें तैनात: इस घटना के बाद वन विभाग की 6 टीमें निसणी में तैनात हो गई हैं. वहीं निसणी में गुलदार को कैद करने के लिए दो पिंजरे लगा दिये गये हैं. ग्रामीणों के अनुसार गांव के आस पास गुलदारों का पूरा कुनबा घूम रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में चार गुलदार घूमते देखे गये हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इससे उनको जान का खतरा बना हुआ है. निसणी व आस पास के गांवों में बच्चे और बुजुर्ग शाम होने से पहले ही घरों में दुबकने को विवश हैं.

निसणी गांव में 24 घंटे गश्त: गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज नागदेव के रेंज अधिकारी ने बताया है कि निसणी गांव में वन विभाग की 6 टीमें तैनात कर दी गई हैं. ये टीमें चौबीसों घंटे गांव में तैनात रहेंगी. वहीं विभाग ने लोगों से अकेले खेतों व जंगल आदि जगहों पर न जाने की अपील की है. इसके अलावा पाबौ चौकी से भी पुलिस गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गश्त कर रही है. चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि पुलिस की सुबह शाम यहां गश्त जारी रहेगी.
ये भी पढ़िए: पौड़ी: तीन दिन में दो महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

एक साल में पांच लोगों को बनाया निवाला: जनपद के गढ़वाल वन प्रभाग में गुलदारों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. जिस संख्या में आये दिन गुलदार मुख्यालय और आस पास के क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं, इससे तो यही साबित होता है. यहां तक कि गुलदार अब आवासीय कालोनियों के आसपास अधिक दिखाई दे रहे हैं. वन विभाग की मानें तो गुलदार ने इस साल अभी तक 5 लोगों को अपना निवाला बनाया है. ये आंकड़े अकेले वन विभाग के गढ़वाल वन प्रभाग के अंतर्गत हैं. प्रभाग के पौड़ी रेंज में बीते कुछ माह पहले सपलोड़ी, बडे़थ, भट्टीगांव में गुलदार ने हमला कर कई ग्रामीणों को निवाला बनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.