UKSSSC पेपर लीक: कीर्तिनगर ब्लॉक में कांग्रेस का प्रदर्शन, CBI जांच की मांग
Updated on: Sep 6, 2022, 1:20 PM IST

UKSSSC पेपर लीक: कीर्तिनगर ब्लॉक में कांग्रेस का प्रदर्शन, CBI जांच की मांग
Updated on: Sep 6, 2022, 1:20 PM IST
कीर्तिनगर ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने UKSSSC पेपर लीक मामले समेत अन्य भर्ती घोटालों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से इस्तीफे की मांग भी कर रहे थे. प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने सीबीआई जांच की मांग की है.
श्रीनगर: UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा बैक डोर भर्ती समेत अन्य भर्ती घोटालों को लेकर कांग्रेस ने देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के कीर्तिनगर ब्लॉक में प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जनसभा आयोजित कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से इस्तीफे की मांग भी की.
कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में भर्तियों का जो खेल खेला जा रहा है, उसे अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है. साथ ही विधानसभा भर्ती घोटालों को लेकर एक महीने के अंदर जांच कमेटी को रिपोर्ट देने के विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के फैसले को गलत बताया है. कांग्रेसियों का कहना है कि यह सरकार द्वारा अपने लोगों को बचाने के लिए लिया गया फैसला है, जब स्थिति स्पष्ट है तो कार्रवाई भी स्पष्ट होनी चाहिए.
पढ़ें- उत्तराखंड भू कानून: CM धामी बोले- निवेशकों को नहीं रोक रहे, जमीन लूटने नहीं देंगे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रताप भंडारी ने कहा कि जब पूर्व स्पीकर व वर्तमान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने अपने लोगों को नियुक्ति दी है, तो इस पर कमेटी बनाकर एक महीने की जांच का कोई औचित्य नहीं बनता. पूरे मामले में कांग्रेसियों का कहना है कि सभी जांच एजेंसियां राज्य सरकार के अधीन हैं. ऐसे में उन्होंने सीबीआई जांच की मांग उठाई है.
