श्रीनगर: हेमवंती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विवि में आज छात्र संघ पदाधिकारियों का 23 दिनों से चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया. कुलपति के लिखित आश्वासन के बाद छात्रसंघ सहित जय हो छात्र संगठन ने भी आंदोलन समाप्त किया. इससे पूर्व गढ़वाल विवि में आज का दिन भी गर्मा गर्मी भरा रहा. छात्र संघ पदाधिकारी आज अपने कार्यालय जा रही कुलपति की गाड़ी के नीचे लेट गए. वे तब तक नहीं हटे जब तक छात्रों की 7 सूत्रीय मांगों को माना नहीं गया.
गढ़वाल विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने छात्र संघ के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया गढ़वाल विवि के छात्र संघ सहित तमाम छात्र संगठनों ने सीयूईटी एग्जाम को समाप्त करने की मांग की थी. जिसे छात्र हितों में मान लिया गया है. अब विवि में अगले एजुकेशन सत्र में मैरिट के आधार पर ही यूजी में एडमिशन किये जायेंगे. इसके साथ साथ विवि अपने स्तर से भी एंट्रेंस एग्जाम करवाएगा. इसके लिए नोटिफिकेशन निकाला जाएगा.
इस सत्र में भी जो सीटें खाली रह गयी हैं उन सीटों को भी मैरिट के आधार पर भरा जा रहा है. इस सम्बंध में आज ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे. साथ साथ विवि से यूजी कर चुके छात्रों को पीजी में 5 प्रतिशत का कैंपस वेजेट दिया जा रहा है. ये सभी कार्य जल्द नोटीफाई कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा सीयूईटी हटाये जाने का मुख्य कारण एनटीए द्वारा बरती गई खामियां हैं. जिसके कारण विवि के छात्रों को दिक़्क़तें उठानी पड़ी हैं.
पढे़ं- दरार की खबरों से फिर सुर्खियों में बदरीनाथ धाम, मंदिर के खतरे को लेकर सामने आई ये रिपोर्ट
गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी ने कहा आज छात्रों की सभी मांगों को मान लिया गया है. जिससे आने वाले दिनों में उत्तराखंड के छात्रों को कोई दिक्कत नहीं होगी. गढ़वाल विवि के महासचिव सम्राट राणा ने कहा अब छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए बरेली, मुरादाबाद नहीं जाना पड़ेगा. छात्रों को पीजी में 5 प्रतिशत का कैम्पस वेटेज मिलने लगेगा.