भर्ती घोटाले पर यशपाल आर्य ने उठाए सवाल, बोले- बेरोजगारों पर अत्याचार कर रही सरकार

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 4:27 PM IST

Etv Bharat

उत्तराखंड भर्ती घोटाले को लेकर दिन प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं. जिससे प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. यूकेएसएसएससी पेपर लीक सहित अन्य भर्ती घोटालों को लेकर कांग्रेस धामी पर सरकार हमलावर है. यशपाल आर्य ने भी भर्ती घोटालों को लेकर धामी सरकार पर सवाल उठाए हैं. साथ ही मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

हल्द्वानी: यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak) सहित अन्य भर्ती घोटालों को लेकर कांग्रेस धामी सरकार पर हमलावर (Congress attacked Dhami government) है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने भी भर्ती घोटालों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा मौजूदा सरकार बेरोजगार युवाओं पर जिस तरीके अत्याचार कर रही है, उसको लेकर युवा अब सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

यशपाल आर्य ने UKSSSC भर्ती मामले (UKSSSC Recruitment case) को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने हल्द्वानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान यशपाल ने कहा युवाओं को पारदर्शिता के साथ रोजगार देना केंद्र और राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन प्रदेश में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर सरकार 2 दिन का विशेष सत्र बुलाएं, जिससे इस मामले पर विस्तार से चर्चा हो सके.

भर्ती घोटाले पर यशपाल आर्य ने उठाए सवाल.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक और नौकरी घोटाला !, 200 उर्दू अनुवादकों पर RTI से बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा अब सवाल यह उठता है कि एसटीएफ द्वारा की जाने वाली कार्रवाई क्या अंजाम तक पहुंचेगी? जो बड़े लोग हैं, क्या उनको एसटीएफ गिरफ्तार कर पाएगी? यशपाल ने सवाल उठाया कि उत्तराखंड में फर्जी प्रमाण पत्र लेकर कई लोग नौकरी कर रहे हैं, अगर सरकार की मंशा सही है तो इस मामले की सीबीआई जांच सरकार क्यों नहीं करा रही है.

वहीं, हरिद्वार जहरीली शराब कांड (Haridwar Poisonous Liquor Scandal) में हुई मौत मामले को लेकर भी यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा सरकार इस तरह के काम करने वालों पर कोई बड़ी कार्रवाई आखिर क्यों नहीं कर रही है? इससे सरकार की मंशा पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

वहीं, विकासनगर में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच (CBI probe into UKSSSC recruitment scam) कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और धामी सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में पछवा दून के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता विकासनगर के तिलक भवन में उपस्थित हुए.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यूकेएसएसएससी सहित अन्य भर्ती घोटाले को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. साथ ही पहाड़ी गली चौक पर उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन (effigy burning of uttarakhand government) किया. वहीं, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले की सीबीबाई जांच कराने सहित तीन सूत्रीय मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति उत्तरकाशी ने अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Last Updated :Sep 15, 2022, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.