गौला नदी में उप खनिज की ढांग गिरने से मजदूर की मौत

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 8:21 AM IST

Laborer died in gaula river haldwani

हल्द्वानी के गौला नदी में काम कर रहे मजदूर की उप खनिज की ढांग गिरने से मौत हो गई.

हल्द्वानीः 11 दिन पहले जहां गौला नदी में खनन कार्य के दौरान एक महिला मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि उसकी पोती मौत और जिंदगी के बीच झूल रही है. वहीं, बुधवार को नदी के गोरापड़ाव खनन निकासी गेट पर उप खनिज की ढांग गिरने से एक मजदूर की फिर मौत हुई है.

बताया जा रहा है कि झारखंड के ग्राम काटरा जिला गढ़वा का रहने वाला 50 वर्षीय विश्वनाथ कोरबा अपने मजदूर साथियों के साथ गौला नदी गोरापड़ाव गेट पर खनन निकासी का काम कर रहा था. इस दौरान उप खनिज की ढांग मजदूरों के ऊपर जा गिरी. बाकी मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचा ली. मगर विश्वनाथ मलबे के नीचे दब गया. मजदूरों ने किसी तरह से उसको मलबे से निकाल कर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मजदूर के मौत के बाद साथी मजदूरों में आक्रोश है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः गौला के मजदूरों का कोई मसीहा नहीं, घायल किशोरी का कोई नहीं ले रहा हाल

वहीं, 11 दिन के भीतर नदी में दूसरी घटना होने के बाद कार्यदाई संस्था वन विकास निगम के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि वन विकास निगम की लापरवाही के चलते मजदूरों को मिलने वाले सुरक्षा उपकरण उनको उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं. जिसका नतीजा है कि आए दिन नदी में हादसे हो रहे हैं. मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.