डॉ महेंद्र पाल बने उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष, कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:20 PM IST

Etv Bharat

नैनीताल के पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष बने. वहीं, हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष चुने गए. इस जीत के बाद दोनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

नैनीताल: उत्तराखंड बार काउंसिल सभागार में आज उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव आयोजित किए गए. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में कड़े मुकाबले के बाद नैनीताल से पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल बार काउंसिल के अध्यक्ष चुने गए. वहीं, हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया.

मुख्य चुनाव अधिकारी मेहरबान सिंह कोरंगा ने बताया अध्यक्ष पद पर डॉ महेंद्र पाल को 11, जबकि प्रतिद्वंदी योगेंद्र तोमर को 9 मत प्राप्त हुए. वहीं, एक मत अवैध घोषित हुआ. जबकि उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह को 12 मत मिले. वहीं, उनके प्रतिद्वंदी मुनफैत अली को 9 वोट प्राप्त हुए. बता दें कि चुनाव से पहले अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष मनमोहन लांबा और अनिल पंडित ने नामांकन वापस ले लिया.

जिसके बाद अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र पाल और योगेंद्र तोमर के बीच और उपाध्यक्ष पद के लिए मुनफैत अली और कुलदीप सिंह के बीच मुकाबला हुआ. चुनाव में बार काउंसिल के 20 निर्वाचित सदस्यों और महाधिवक्ता सहित 21 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया.
ये भी पढ़ें: परिवहन सचिव का हल्द्वानी और रुद्रपुर दौरा, आरटीओ कार्यालय का किया निरीक्षण

उत्तराखंड बार काउंसिल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के अलावा 9 समितियों के चुनाव में संपन्न हुए, जिसमें पंजीकरण समिति में राकेश गुप्ता, नंदन सिंह कन्याल, रंजन सोलंकी, कार्यकारी समिति में प्रभात कुमार चौधरी, सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता, सुखपाल सिंह, राजवीर सिंह रोल समिति में अनिल पंडित, सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता, नंदन सिंह कन्याल, डीके शर्मा, ट्रस्ट कमेटी में सुरेंद्र सिंह पुंडीर, राकेश गुप्ता, इस्टैब्लिशमेंट कमेटी में प्रभात कुमार चौधरी, सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता और अनिल पंडित को नियुक्त किया गया. इसके अलावा नियम 40 समिति चुने गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.