शरारती तत्वों ने गौला नदी में डाला केमिकल, बड़ी संख्या में मछलियों की मौत

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 7:54 PM IST

Haldwani Latest News

जमरानी स्थित गौला नदी में कुछ शरारती तत्वों द्वारा नदी में केमिकल डाले जाने से बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हो गई. लोगों का कहना है कि जो भी लोग मछलियों की मौत के दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत राजस्व उप निरीक्षक से की है.

हल्द्वानी: जमरानी स्थित गौला नदी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नदी में केमिकल डाले जाने से बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हो गई. मछलियों की मौत के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि जो भी लोग मछलियों की मौत के दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत राजस्व उप निरीक्षक से की है.

वहीं मछलियों के मरने से नदी का पानी भी दूषित हो गया है. लोगों का कहना है कि जमरानी स्थित गौला नदी में देर रात कुछ शरारती तत्वों द्वारा केमिकल मिला दिया गया था. जिसके चलते नदी का पानी दूषित हो गया और बड़ी संख्या में मछलियां भी मर गईं.

पढ़ें-कॉर्बेट पार्क के बिजरानी बफर जोन क्षेत्र में लगी आग, वनकर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू

सुबह नदी में ग्रामीणों ने मरी मछलियां देखी तो क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. स्थानीय निवासियों का कहना है की इस तरह की शरारत से नदी का पानी भी दूषित होता है. वहीं जहरीला पदार्थ डालकर मछलियों को मारना अपराध है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत राजस्व उप निरीक्षक से की है. जिसके बाद पूरे मामले की जांच उप निरीक्षक कर रहे हैं.

Last Updated :Apr 13, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.