कालागढ़ रेंज के DFO पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, कारोबारियों ने की जांच की मांग

कालागढ़ रेंज के DFO पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, कारोबारियों ने की जांच की मांग
डीएफओ किशन चंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. पर्यटन कारोबारियों ने डीएफओ पर अवैध रूप से पेड़ों के कटान का आरोप लगाया है. कारोबारियों ने आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रामनगर बुकिंग कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और जांच की मांग की है.
रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में तैनात डीएफओ किशन चंद्र के खिलाफ आज पर्यटन कारोबारियों ने मोर्चा खोल दिया है. पेड़ों के अवैध कटान को लेकर पर्यटन कारोबारियों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रामनगर बुकिंग कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और डीएफओ की विजिलेंस जांच कराने की मांग की.
शुक्रवार को कॉर्बेट से जुड़े दर्जनों पर्यटन कारोबारियों ने कॉर्बेट पार्क की बुकिंग कार्यालय रानीखेत रोड पर कालागढ़ के डीएफओ के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि डीएफओ कालागढ़ क्षेत्र के पाखरो रेंज के जंगल से पेड़ों का अवैध रूप से कटान करा रहे हैं. मामले में डीएफओ किशन चंद्र द्वारा एक बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
पढ़ें- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी
उन्होंने कहा कि जंगल में पेड़ कटने के कारण वहां रहने वाले वन्यजीवों को अब भटकना पड़ रहा है. कारोबारियों का कहना है कि उनका रोजगार बाघ व अन्य वन्यजीवों से है. जब यही जानवर नहीं रहेंगे, तो उससे उनके कारोबार पर भी असर पड़ेगा. मामले में कारोबारियों ने पूरे प्रकरण की विजिलेंस जांच कराने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और मांग पूरी ना होने पर पर्यटन कारोबारियों ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
