युवती ने सेना के जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, मामला दर्ज

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 9:04 AM IST

Etv Bharat

नैनीताल जनपद के बिंदुखत्ता निवासी एक युवती ने सेना के जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती की तहरीर पर काठगोदाम थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद के बिंदुखत्ता (Haldwani Bindukhatta) निवासी एक युवती ने धारी क्षेत्र के धानाचूली गांव निवासी सेना के एक जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (haldwani army jawan rape case) का आरोप लगाया है. पूरे मामले में काठगोदाम थाना पुलिस (Kathgodam Police Station) ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बिंदुखत्ता क्षेत्र निवासी एक युवती ने आरोप लगाया है कि इसी वर्ष मार्च महीने में उसकी फेसबुक वॉल पर दीपक नामक के यूजर ने फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी थी. उसने कुछ जगहों पर अपना नाम दिनेश सिंह लिखा हुआ था. युवती दीपक सिंह बिष्ट उर्फ दिनेश सिंह बिष्ट को पहले से नहीं जानती थी. युवती ने उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. फेसबुक से जुड़ कर दीपक ने उसे बताया कि वह अविवाहित है तथा सेना में कार्यरत है. 21 अप्रैल को दीपक ने युवती को फेसबुक पर मैसेज भेजा कि वह छुट्टी अपने घर आया हुआ है उससे मिलना चाहता है. उसका फोन नंबर मांग लिया, दीपक सिंह ने बताया कि वह हल्द्वानी में है.
पढ़ें-हरिद्वार में दुर्गा वाहिनी की संयोजक से छेड़छाड़, बचाने आए संत का गला दबाया, मुकदमा दर्ज

29 अप्रैल को जब युवती अपनी मां की दवाई लेने हल्द्वानी गई, तब दीपक सिंह बिष्ट उर्फ दिनेश सिंह उसे हल्द्वानी में मिला, जो अपनी ग्रे कलर की आल्टो कार में था. दिनेश ने युवती से कहा कि वह किसी काम से गौलापार जा रहा है और मकान दिखाने के बहाने उसे भी साथ ले गया. जहां उसने बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते (girl raped in haldwani) हुए कहा कि जल्द उससे शादी कर लेगा. बाद में पता चला कि दीपक 1 या 2 मई को अपनी ड्यूटी पर वापस चला गया है. जहां फेसबुक और फोन पर दोनों की बातें होती रही और जल्द शादी का भरोसा दिलाते हुए कहता था कि वह जुलाई-अगस्त में घर आएगा. उसके बाद उसके परिजनों से विवाह की चर्चा करेगा. लेकिन इस बीच दीपक ने उससे फोन और फेसबुक पर संपर्क बनाना बंद कर दिया.
पढ़ें-पहले शादी का झांसा दिया फिर कई बार किया रेप, गर्भवती होने पर मुकर गया, युवक गिरफ्तार

अचानक 22 जुलाई को दीपक सिंह बिष्ट ने युवती की बुआ के बेटे को फोन किया और कहा कि वह तुम्हारी बहन से शादी की बातचीत करने आ रहा है. 23 जुलाई 2022 को सुबह उसने युवती के पूरे परिवार के सब लोगों से शादी की बातचीत करेंगे. 23 जुलाई को पूरा दिन दीपक के परिवार वालों का इंतजार होता रहा. लेकिन कोई नहीं आया, जिसके बाद दीपक ने शादी करने से भी इंकार कर दिया. युवती का कहना है कि दीपक ने उसे शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया है. पूरे मामले में काठगोदाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.